इलेक्ट्रिक कारों( Electric Car) की भेद में अब टोयोटा भी शामिल हो गई है. टोयोटा( Toyota) मोटर कॉर्पोरेशन एक इलेक्ट्रिक कार पेश करने जा रही है. जिसका नाम बीजेएक्स होगा. यह कंपनी की पहली कार है, जिसे बड़े पैमाने पर तैयार करने का प्लान बनाया जा रहा है. देश दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. इसी को आगे करने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है. कुछ कारों में बैटरी गर्म होने की दिक्कत देखी गई है. तो बता दें कि जब ईवी कार चार्जिंग में ज्यादा समय लेती हैं, जबकि फास्ट चार्जिंग के कारण बैटरी गर्म हो जाती है. ऐसे में धीरे-धीरे कार की ड्राइविंग रेंज कम होने लगती है. इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी कार्य कर रही है.
यह भी पढ़ें- 8 मार्च को आ रही है सेडान Virtus GT, कुछ अलग हैं फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोयोटा ने बताया है कि वह पैनासोनिक कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर काम कर रहा है. कंपनी इसे सेफ रखने के लिए कई उपाय पर काम कर रही है. इस कार की जापान में इस साल के बीच में बिक्री शुरु हो सकती है. भारतीते बाजार में टोयोटा का मुक़ाबला टाटा मोटर्स और एमजी की ईवी कारों से होगा, जो भारत में लोकप्रिय हो रही हैं. हालांकि अभी टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार की कीमत अभी साझा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- BMW के इस मिनी Electric कार में मिलेंगे कम दाम में लक्ज़री फीचर्स, जानें कीमत
Source : News Nation Bureau