Advertisment

मजा आ गया! जल्द आ रहीं ये 7-सीटर कारें, एक बार जरूर देखें...

इस साल जल्द ही नई 7-सीटर कारें लॉन्च होने वाली है. अगर आप भी नई कार लेने के फिराक में है, तो एक बार इनपर जरूर गौर करें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Upcoming-7-Seater-Cars

Upcoming-7-Seater-Cars( Photo Credit : news nation)

Advertisment

भारत में फैमिली कार का धमाल! इस साल बीते सात महीनों में लगभग 2,362,500 यूनिट्स 7-सीटर कार की बिग्री दर्ज की गई है. ऐसे में ये यूटिलिटी कारें, भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनती नजर आ रही है. इसलिए अब भारतीय ऑटो बाजार में मौजूद तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इसी पसंद को ध्यान में रखकर, ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल टोयोटा, टाटा, महिंद्रा और सिट्रोएन जैसी बड़ी ऑटो कंपनी जल्द ही बाजार में अपने नए 7-सीटर मॉडल्स लॉन्च करने जा रही है... 

आंकड़ों को देख मालूम होता है कि भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहन सेगमेंट की खूब बिक्री है. ऐसे में चलिए जानें कौन सी नई कारें, आने वाले टाइम में हमें भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली है. साथ ही इनके डिजाइन, इंजन और फीचर्श के बारे में भी बात करेंगे...

1. Mahindra Bolero Neo Plus

इस साल सितंबर में लॉन्च होने जा रही महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस, 7-सीटर और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में देखने को मिलेगी. 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे तमाम फीचर्स मौजूद हैं. बता दें कि महिंद्र की बोलेरो कंपनी का काफी मशहूर सेगमेंट रहा है. 

publive-image

2. Tata Safari Facelift

नवंबर के करीब लॉन्च होने वाली नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट बेहद ही कमाल होने वाली है. सफारी लवर्स को इस कार का बेसब्री से इंतजार है. इसमें आपको 2.0L डीजल इंजन, एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टू-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे तमाम फीचर्स मिल जाएंगे. 

publive-image

3. Toyota Rumion 

इसी साल के सितंबर महीने में लॉन्च होने जा रही टोयोटा रुमियन कई तरह से एडवांस होने वाली है. इसमें फॉग लैंप, नए डुअल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम एक्सेंट, 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन समेत तमाम तरह के अन्य फीचर्स नजर आएंगे. ऑटो एक्सपर्ट्स की माने तो ये सुजुकी अर्टिगा का री-बैज मॉडल हो सकता है, तो पूरी तरह से इनोवा क्रिस्टा के डिजाइन से प्रभावित होगा. 

publive-image

Source : News Nation Bureau

पंचायत 3 7वें वेतन आयोग Upcoming 7 Seater Cars tata safari facelift Mahindra Bolero Neo Plus महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस Toyota Rumion Citroen C3 Aircross टोयोटा रुमियन टाटा सफारी फेसलिफ्ट
Advertisment
Advertisment