Advertisment

Volkswagen ने Polo, Vento के ऑटोमैटिक वैरिएंट की बुकिंग शुरू की

Volkswagen ने बयान में कहा कि पोलो जीटी की शोरूम कीमत घटाकर 9.67 लाख रुपये की गयी है, जबकि वेंटो हाइलाइन प्लस की शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Volkswagen Polo

Volkswagen Polo ( Photo Credit : Volkswagen )

Advertisment

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया (Volkswagen Passenger Cars India) ने अपनी पोलो (Polo) और वेंटो (Volkswagen Vento) कार के स्वचालित बीएस-6 मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने बयान में कहा कि पोलो जीटी की शोरूम कीमत घटाकर 9.67 लाख रुपये की गयी है, जबकि वेंटो हाइलाइन प्लस की शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है. कंपनी के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि एक ब्रांड के तौर पर हमारी अवधारणा भारत में प्रीमियम लेकिन सबकी पहुंच वाली कार विनिर्माता कंपनी बनने की है.

स्टीफन नैप का कहना है कि इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमने बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली स्वचालित पोलो और वेंटो पेश की है. इन दोनों मॉडल की डिलिवरी कंपनी 15 सितंबर से शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें: 50,000 रुपये में यह इलेक्‍ट्रिक बाइक खरीदिए, फुल चार्ज कर 100 किलोमीटर का सफर कीजिए

होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री अगस्त में दो प्रतिशत घटी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcylcle and Scooter India) ने बताया कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 4,43,969 इकाई रह गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,52,551 गाड़ियां बेची थीं. एचएमएसआई ने बताया कि अगस्त 2020 में उसकी घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 4,28,231 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,25,664 इकाई थी. समीक्षाधीन अवधि के दौरान निर्यात 15,738 इकाई रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 26,887 थी. कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि अगस्त में हमारा 90 प्रतिशत नेटवर्क कारोबार में वापस आ गया, और हमें सुधार के संकेत मिल रहे हैं तथा ग्राहकों की पूछताछ बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने Nexon का नया संस्करण लॉन्च किया, कीमत 8.36 लाख से शुरू

बजाज ऑटो की बिक्री में भी गिरावट

दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन निर्माता बजाज ऑटो की अगस्त में हुई कुल बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन माह के दौरान कुल बिक्री 2019 के इसी महीने के दौरान बेची गई 390,026 इकाइयों में से इस बार 356,199 इकाई रह गई है. इसी तरह, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 185,879 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में बेची गई 208,109 इकाइयों से 11 प्रतिशत कम है. कंपनी के कुल निर्यात में छह प्रतिशत की कमी देखी गई है। पिछले वर्ष की समीक्षाधीन अवधि में जहां कंपनी ने 181,917 इकाइयों की बिक्री की थी, वहीं इस बार बिक्री घटकर 170,320 इकाई रह गई है.

यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार में Honda City के दो नए पेट्रोल मॉडल लॉन्च 

दोपहिया वाहनों की बात करें तो कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल अगस्त में बेची गई 325,300 इकाइयों में से एक प्रतिशत फिसलकर इस वर्ष अगस्त में 321,058 इकाई पर आ गई है. समीक्षाधीन माह में कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 46 प्रतिशत घटकर 35,141 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 64,726 इकाई थी.

Volkswagen Volkswagen Polo Volkswagen Vento फॉक्सवैगन वेंटो Volkswagen Passenger Cars फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया पोलो
Advertisment
Advertisment