Advertisment

फाक्सवैगन पोलो, वेंटो के दाम अगले महीने से ढाई प्रतिशत बढ़ जाएंगे

मारुति सुजूकी इंडिया, निसान, रेनाल्ट ,इंडिया, हौंडा कार्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, फोर्ड इंडिया, इसूजू, बीएमडब्ल्यू इंडिया, आडी इंडिया और हीरो मोटो कार्प पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकीं हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Volkswagen Polo Vento

ढाई प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फाक्सवैगन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी हैचबैंक पोलो और मध्यम आकार सेडान वेंटा के दाम भारत में अगले महीने से ढाई प्रतिशत तक बढ़ायेगी. फाक्सवैगन इस घोषणा के साथ ही उन अन्य कार निर्माता कंपनियों के साथ शामिल हो गई है जिन्होंने पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. 

मारुति सुजूकी इंडिया, निसान, रेनाल्ट ,इंडिया, हौंडा कार्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, फोर्ड इंडिया, इसूजू, बीएमडब्ल्यू इंडिया, आडी इंडिया और हीरो मोटो कार्प पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकीं हैं. फाक्सवैगन यात्री कार्स इंडिया ने एक वक्तव्य में कहा है, 'तमाम जरूरी सामान और सेवाओं की लागत बढ़ने से फाक्सवैगन इंडिया जनवरी 2021 से अपने पोलो और वेंटों के सभी मॉडल के दाम 2.5 प्रतिशत तक बढ़ने की घोषणा करती है.' कंपनी की पोलो का दाम 5.88 लाख रुपये और वेंटो का दाम 8.94 लाख रुपये से शुरू होता है.' 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

price जनवरी Volkswagen Volkswagen Polo Volkswagen Vento Cost More कीमत वृद्धि फॉक्सवैगन फॉक्सवैगन पोलो फॉक्सवैगन वेंटो
Advertisment
Advertisment