दोपहिया वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने अपने दो मॉडलों की कीमतों में कटौती की, जिनकी कीमत पहले 1.5 लाख रुपये से अधिक थी. यामाहा के अनुसार, इनपुट लागत में वृद्धि के कारण उसे पहले कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. कंपनी ने कहा कि उसकी टीम अंतत: एफजेड 25 सीरीज के लिए इन इनपुट लागतों को कम करने में कामयाब रही है और इसका लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि कीमत में कमी के बावजूद यामाहा एफजेड 25 सीरीज अपनी मानक विशेषताओं और विशिष्टताओं को बरकरार रखेगी.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के बचेंगे पैसे, सरकार ने उठाया ये कदम
यामाहा मोटर इंडिया के अनुसार यामाहा एफजेड 25 की संशोधित कीमत 1,34,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि यामाहा एफजेडएस 25 की कीमत अब 1,39,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) होगी. वहीं दूसरी ओर कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने बिक्री के आंकड़े भी जारी किए हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किस कंपनी ने मई के दौरान कितने वाहनों की बिक्री दर्ज की है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई में बिक्री बढ़कर 17 हजार के पार पहुंची
ऑटोमोबाइल प्रमुख महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की मई में ऑटो की कुल बिक्री बढ़कर 17,447 यूनिट हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. निर्यात के साथ यात्री और वाणिज्यिक वाहनों सहित कुल बिक्री मई 2020 में 9,560 यूनिट दर्ज की गई थी. महिंद्रा ने मई 2021 में यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 7,748 वाहन बेचे, और यात्री वाहन सेगमेंट में 8,004 वाहन बेचे. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, हम अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए एक मजबूत विकास गति देख रहे हैं। विस्तारित प्रतीक्षा अवधि के बावजूद थार को लेकर मजबूत बुकिंग देखी जा रही है। एक्सयूवी300 को जबरदस्त सफलता देखने को मिली है और इसमें मजबूत मांग बनी हुई है। हमारे पावर ब्रांड (स्कॉर्पियो और बोलेरो) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार जल्द ला सकती है PLI स्कीम
टीवीएस की पिछले वर्ष के मुकाबले मई 2021 में बिक्री बढ़ी, निर्यात में भी इजाफा
दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड (TVS Motor Company) ने मई 2020 में बेची गई 58,906 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 166,889 यूनिट्स की बिक्री की। इस दौरान कंपनी का निर्यात बेहतर रहा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मई 2020 में बेची गई 58,906 यूनिट्स (दोपहिया 56,218, तिपहिया 2,688 यूनिट्स) के मुकाबले 166,889 यूनिट्स (दोपहिया 154,416, तिपहिया 12,473 यूनिट्स) बेचीं. कंपनी ने मई 2020 में बेची गई 17,707 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 114,674 यूनिट्स की शिपमेंट या बिक्री की. कंपनी ने कहा कि दोपहिया निर्यात को देखा जाए तो मई 2021 में 102,332 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है, जबकि मई 2020 में 15,151 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अंतराष्र्ट्ीय बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है.
मारूति सुजूकी ने मई महीने में कुल 46,555 यूनिट्स की बिक्री की
ऑटोमोबाइल प्रमुख मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने जानकारी दी कि मई 2021 में उसने कुल 46,555 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी के अनुसार, महीने की कुल बिक्री में 33,771 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, अन्य ओईएम के लिए 1,522 यूनिट्स की बिक्री और 11,262 यूनिट्स का निर्यात शामिल है. कंपनी ने अप्रैल 2021 में 159,691 वाहन और 2019 में 18,539 वाहन बेचे थे. कंपनी ने एक बयान में कहा, मई 2021 में कंपनी ने 1 से 16 तक उत्पादन बंद कर दिया था, ताकि ऑक्सीजन को औद्योगिक उपयोग से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए डायवर्ट किया जा सके. बयान में कहा गया है, मई 2020 में, कंपनी ने लॉकडाउन के कारण उत्पादन में व्यवधान देखा है. चूंकि दो महीनों में से किसी में भी सामान्य उत्पादन नहीं हुआ और मई 2021 की बिक्री की मात्रा मई 2020 के साथ तुलनीय नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोविड का डर: Hyundai, Ford, आयशर के संयंत्र शुरू, Renault Nissan के कर्मचारियों ने किया काम का बहिष्कार
मई में हुंडई की बिक्री बढ़कर 30 हजार यूनिट्स के पार पहुंची
प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने मंगलवार को अपनी मई संचयी बिक्री में तेजी से वृद्धि दर्ज की. तदनुसार, कंपनी ने मई 2021 में संचयी रूप से 30,703 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं इसने मई 2020 में 12,583 यूनिट्स की बिक्री की सूचना दी थी. क्षेत्र के अनुदार देखें तो कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के लिए रिपोर्ट की गई यूनिट्स से बढ़कर 25,001 यूनिट्स हो गई है. हालांकि कंपनी का निर्यात सपाट रहा. कंपनी ने मई में 5,702 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 2020 के समान महीने में विदेशों में बेची गई 5,700 यूनिट्स से मामूली वृद्धि देखी गई है.
अशोक लीलैंड ने मई महीने में 3199 यूनिट्स की बिक्री की
वाणिज्यिक वाहन प्रमुख अशोक लीलैंड लिमिटेड ने मई 2020 में बेची गई 1,420 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने कुल 3,199 यूनिट्स की बिक्री की. यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने 3,199 यूनिट्स (घरेलू 2,738 यूनिट्स, निर्यात 461 यूनिट्स) बेचीं, जबकि मई 2020 में कंपनी ने 1,420 यूनिट्स (घरेलू 1,277 यूनिट्स, निर्यात 143 यूनिट्स) बेचीं थीं. इस वित्त वर्ष में कुल मिलाकर, अशोक लीलैंड ने 2020 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 1,420 यूनिट्स के मुकाबले 11,539 यूनिट्स की बिक्री की है. -इनपुट आईएएनएस
HIGHLIGHTS
- इनपुट लागत में वृद्धि के कारण उसे पहले कीमतों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ा: Yamaha
- मारूति सुजूकी इंडिया ने मई 2021 के दौरान कुल 46,555 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है