Advertisment

Year Ender 2023: जबरदस्त परफॉर्मेंस.. कमाल की ताकत, ये हैं 2023 में लॉन्च हुईं टॉप 5 बेस्ट कारें

साल 2023 में लॉन्च हुईं ये टॉप 5 कारें, भारतीय ऑटो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आई है. चलिए तो जानें इन कारोंं के बारे में डिटेल में और साथ इससे इनकी कीमतों पर गौर करें...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
top_cars

top_cars( Photo Credit : news nation)

Advertisment

साल 2023 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है... ऐसे में इस साल कई नई कारें लॉन्च हुई थी, जिनमें से कुछ ने ग्राहकों को खूब लुभाया, जबकि कुछ कारों ने लोगों को खासा निराश किया है. इनमें पेट्रोल-डीजल से लेकर, तमाम इलेक्ट्रिक कारें भी शुमार है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी टॉप 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल की बेस्ट कारों की सूची में शुमार है. ध्यान रहे कि इन कारों में एंट्री लेवल से लेकर लग्जरी सुपर कारों तक कई सारे मॉडल हैं, तो चलिए जानते हैं... 

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च होने के साथ ही लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली कारों में शुमार है. इसे जनवरी में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 10.86 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल 19.99 लाख रुपये तक आता है. बता दें कि ये कार 13 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें अर्बन क्रूजर हाइराइडर ई बेस मॉडल है और टोयोटा हाइराइडर वी हाइब्रिड टॉप मॉडल है. 

publive-image

2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इस लिस्ट में अगला नाम है. मारुति की गाड़ियां शुरुआत से भारतीयों की पहली पसंद रही है. ऐसे में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी इस साल सबसे ज्यादा पसंद की गई गाड़ियों में शामिल है. बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 2.85 लाख रुपए एक्स-शोरूम है, जबकि बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 10.70 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 19.92 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा तकरीबन 17 अलग-अलग वेरीएंट्स में आती है. 

publive-image

3. मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा एक 5 सीटर एसयूवी है, जो इस साल ग्राहकों को लुभाने में काफी ज्यादा कामयाब रही है. इसी साल मार्च महीने में पेश की गयी इस कार की शुरुआती कीमत 9.24 लाख रुपए रुपए एक्स-शोरूम है. जबकि अगर इसकी प्राइस रेंज की बात करें तो, Rs. 8.29 - 14.14 Lakh के बीच है. मारुति ब्रेजा तकरीबन 15 वेरिएंट्स में आती है. 

publive-image

4. टाटा मोटर्स अल्ट्रोज़

टाटा अल्ट्रोज़ भी इस साल की बेस्ट कारों में शुमार है. इसे मई के महीने में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 7.55 लाख रुपए से लेकर 10.55 लाख रुपए तक के बीच है (एक्स-शोरूम). बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ कुल 33 वेरीएंट्स में आती हैं.

publive-image

5. टाटा पंच

भारतीय ग्राहकों का मानना है कि, टाटा की गाड़ियां काफी भरोसेमंद होती है. ये नई माइक्रो एसयूवी है, जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था. अगर इसकी कीमत की बात करें तो, 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये है. बता दें कि ये कार कुल 33 वेरिएंट में आती है. 

publive-image

Source : News Nation Bureau

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 CNG cars Cars launched in 2023 Best car option in india बेस्ट कारें मारुति सुजुकी की बेस्ट कारें
Advertisment
Advertisment
Advertisment