Advertisment

ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरीः अगर 1% सस्ता लोन चाहिए तो करना होगा ये काम

देश के सरकारी बैंक दिवाली में ग्राहकों को सस्ता लोन मुहैया करा रहा है. इसके लिए बस आपको ये काम करना पड़ेगा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरीः अगर 1% सस्ता लोन चाहिए तो करना होगा ये काम

बैंकों में मिलेगा सस्ता लोन( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

देश के सरकारी बैंक दिवाली में ग्राहकों को सस्ता लोन मुहैया करा रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सिंडिकेट बैंक ने ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर के आधार पर सस्ता लोन देना शुरू कर दिया है. क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (CIBIL) से मिले क्रेडिट स्कोर स्लैब (Credit Score Slab) के आधार पर ये बैंक लोन दे रहा है.

यह भी पढ़ेंः रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, 50 रेलवे स्टेशन और 150 ट्रेनों के निजीकरण को लेकर बनाई कमेटी 

नए एक्सटर्नल बेंचमार्किंग व्यवस्था के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अब नया लोन जारी करने के लिए सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की मदद लेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी ग्राहक का कुल क्रे​डिट स्कोर 900 में से 760 व इससे अधिक है तो उन्हें 8.1 फीसदी की ब्याज दर से लोन मिलेगा. 725 से 759 के बीच क्रेडिट स्कोर रहने पर लोन के लिए ब्याज दर 8.35 फीसदी तय की गई है. 675 से 724 के बीच क्रेडिट स्कोर रहने पर 9.1 फीसदी का ब्याज देना होगा.

इस तरह देखें तो न्यूनतम और अधिकतम ब्याज दरों में 1 फीसदी का अंतर होगा. ऐसे में यदि किसी ग्राहक का क्रेडि​ट स्कोर बेहतर है तो वे 1 फीसदी कम दर पर लोन ले सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन फ्लोटिंग रेट एक्सटर्नल बेंचमार्क से लिंक है. ऐसे में इस बैंक से लोन पर ब्याज दर लोन की रकम और अवधि के आधार पर नहीं तय होगी. ये तीनों बैंक सिबिल द्वारा उपलब्ध कराए गए क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन देंगे.

यह भी पढ़ेंः देश की प्रमुख दरगाहों से डेलिगेशन जाएगा कश्मीर, वहां के लोगों को देंगे ये संदेश

बताते चलें कि आरबीआई (RBI) ने सभी बैंकों को इस बात की अनुमति दे दी है कि एक्सटर्नल बेंचमार्क के आधार पर ब्याज दर तय करने के लिए क्रेडिट रिस्क प्रीमियम चार्ज करें. इस अनुसार, अब लोन के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत और बढ़ गई है. एक अक्टूबर से ही बैंकों ने नए फ्लोटिंग रेट पर रिटेल लोन तय करने के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क अपना लिया है. लोन की पूरी अवधि के दौरान क्रेडिट स्कोर का महत्व उतना ही होगा, जितना की लोन के अप्रुवल के वक्त होगा.

Union Bank of India Bank of Baroda home loans Syndicate Bank Slabs Loans Interest Rates Loan Amout
Advertisment
Advertisment