अब एटीएम से दो हजार के नोट निकालने को सोच रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है. एटीएम से अब 2000 के नोट नहीं निकलेंगे. बैंक अब एटीएम मशीन से 2000 रुपये के नोट वाले कैसेट निकालने पर विचार कर रहे हैं. इंडियन बैंक ने इसकी शुरूआत भी कर दी है. 1 मार्च से इंडियन बैंक ने अपने सभी ATM में 2,000 रुपये नोट रखने वाले कैसेट्स को डिसएबल कर दिया है. अब अगर ग्राहकों को दो हजार के नोट लेने हैं तो उन्हें बैंक जाना होगा. अन्य बैंक भी जल्द इस व्यवस्था को लागू करने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः 1 मार्च से ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट, रोजमर्रा की ये चीजें भी बदल जाएंगी
आरबीआई ने बंद की छपाई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 2000 के नोट की छपाई बंद कर चुका है. इसके बाद अब इसे एटीएम में भी बंद करने की कवायद शुरू हो गई है. अगर किसी ग्राहक को 2000 रुपये का नोट चाहिए होगा, तो वह सिर्फ बैंक शाखाओं में मिलेगा. दो हजार के नोट को एटीएम में बंद कर 500, 200 और 100 रुपये के करेंसी नोटों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.
एसबीआई और इंडियन बैंक ने की शुरुआत
एक मार्च से इंडियन बैंक अपने सभी एटीएम में 2000 के नोट वाले कैसेट्स को डिसेबल कर चुका है. वहीं देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने उत्तर प्रदेश के कानपुर मंडल के उन्नाव जिले से इसकी शुरुआत कर दी है. उन्नाव के स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि करीब एक साल से 2000 के नोट एसबीआई के एटीएम में नहीं डाले जा रहे हैं. अब एटीएम मशीनों में लगे 2000 के नोट रखने वाले कैसेट (बॉक्स) को फिलहाल हटाया जा रहा है ताकि अन्य नोट रखे जा सकें. एसबीआई समेत कई सरकारी व निजी बैंकों ने इसकी शुरुआत कर दी है.
यह भी पढ़ेंः निर्भया के दोषियों के अंगदान की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज
बंद नहीं होगा प्रचलन
हालांकि अभी एटीएम से 2000 के नोट निकलने बंद को गए हैं लेकिन इनका प्रचलन बंद नहीं होगा. फिलहाल आरबीआई की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है. सरकार ने भी इस संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है. फिलहाल छोटे शहरों में मौजूद एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनियों को भी एटीएम से 2000 रुपये के नोट की कैसेट निकालने के लिए कहा गया है.
Source : News Nation Bureau