Advertisment

2000 Rupee Notes: क्या अब भी चल रहे हैं 2000 रुपये के नोट? RBI का आया बड़ा बयान

2000 Rupee Notes: पिछले साल मई में 2000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया गया था, इसके बाद भी तमाम लोगों के आप अभी दो हजार रुपये के नोट मौजूद हैं. RBI ने दो हजार के नोटों को कभी अवैध करार नहीं दिया, ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में यही भ्रम है कि क्या दो हजार रुपये नोट अब भी चल रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
2000 RS Notes
Advertisment

2000 Rupee Notes: देशभर में पिछले साल 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा करने का आदेश दिया गया था.  एक साल बीत जाने के बाद भी बाजार में 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के दो हजार रुपये के नोट मौजूद है. इस बीच सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया. आरबीआई के मुताबिक, सर्कुलेश से बाहर किए गए दो हजार रुपये के नोटों में से 97 फीसदी नोट अब तक वापस आ चुके हैं. लेकिन करीब तीन फीसदी नोट अब भी लोगों के पास मौजूद हैं.

97.96 फीसदी नोट वापस आए

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डेटा जारी किया. जिसमें केंद्रीय बैंक ने कहा कि दो हजार रुपये के 97.96 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं, लेकिन अभी भी 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के गुलाबी नोट बाजार में मौजूद है. बता दें कि दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने आदेश के बाद शुरुआती दौर में लोगों ने जमकर दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा किए. लेकिन धीरे-धीरे इनकी रफ्तार कम हो गई.

जुलाई-अगस्त में इतने नोट आए वापस

आरबीआई की ओर से इस साल एक जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बाजार में मौजूद थे. जो दो महीने में 7000 करोड़ से नीचे नहीं आ सका. जुलाई और अगस्त में सिर्फ 320 करोड़ मूल्य के नोट ही लोगों ने वापस बैंकों में जमा किए हैं. पिछले साल मई में जब इन नोटों को बंद किया गया था तब बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट बाजार में उपलब्ध थे. 29 दिसंबर 2023 तक ये आंकड़ा घटकर 9,330 करोड़ रुपये पर आ गया था.

19 मई 2023 बंद किए गए थे 2000 रुपये के नोट

बता दें कि रिजर्ब बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी (Clean Note Policy) के तहत 19 मई 2023 को देश के सर्कुलेशन में मौजूद सबसे ज्यादा मूल्य के 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने सभी स्थानीय बैंकों के अलावा आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को जमा करने की बात कही थी. जिसकी समय सीमा 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक रखी गई थी. लेकिन इसके बाद भी आरबीआई ने डेडलाइन को कई बार बढ़ाया.

अब कैसे जमा कर सकते हैं 2000 रुपये के नोट

अगर आपके पास भी अभी दो हजार रुपये के नोट मौजूद हैं तो आप अभी भी इन्हें बदल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको आरबीआई की ब्रांच में जाना होगा. जो देशभर में सिर्फ 19 ही हैं. आरबीआई की ये 19 ब्रांच अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं. यही नहीं आप अपने नजदीकी किसी भी डाकघर में इंडिया पोस्ट के जरिए भी अपने नोट जमा कर सकते हैं.

Business News Reserve Bank Of India business news hindi RBI 2000 rupee notes reserve bank2000 rupee notes
Advertisment
Advertisment
Advertisment