Bank Holiday 2024: अगस्त माह में बैंक में होंगी रिकॉर्ड छुटि्टयां, जानें पूरी लिस्ट

अगस्त के माह में कई अहम त्योहार सामने हैं.  ऐसे में अगस्त के महीने में बैंकों में काफी सारे अवकाश होंगे. जाने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Bank Close

Bank Holiday 2024

Advertisment

अगस्त का महीने में छुट्टियों की भरमार देखने को मिल रही है.  इस माह कई त्योहार पूरे देश में मनाए जाने वाले हैं. देश 15 अगस्त  को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन का दिन भी इस माह आता है. वही भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस यानी जन्माष्टमी भी अगस्त के माह में मनाया जाता है. इन सभी त्योहारों के साथ राज्य स्तर के त्योहार भी होते हैं. इन्हे लोकल स्तर गर काफी धूमधाम से मनाया जाता है.

ऐसे में इन तमाम अवकाशों के कारण अगस्त का माह  कई दिन बैंक बंद रहेगा.  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की लिस्ट सामने आ चुकी है. इसके तहत अगस्त के माह में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ 4 रविवार को जोड़ा गया है.  लिस्ट में कुल 13 अवकाश हैं. अगर आपको अगस्त के माह में बैंक जाने की योजना बनाई है तो आरबीआई की अवकाश सूची को देख लें. आइए आपको बताते हैं अगस्त में कौन सी तारीखों पर अवकाश रहने वाला है.

 ये भी पढे़ं: Kamala Harris: कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी का किया अधिकारिक ऐलान, जानें स्कूली जीवन से राजनीति तक का सफर

अगस्त माह में इन तारीखों पर बैंकों का अवकाश

  • 3 अगस्त 2024, शनिवार को केर पूजा के मौके पर अगरतला में छुट्टियां
  • 4 अगस्त 2024, रविवार को पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
  • 8 अगस्त 2024, गुरुवार को टेंडोंग लो रम फाट के अवसर पर सिक्किम में अवकाश
  • 10 अगस्त 2024, शनिवार को पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • 11 अगस्त 2024, रविवार को पूरे देश में बैंकों का अवकाश
  • 13 अगस्त 2024, मंगलवार को देशभक्त दिवस पर मणिपुर में छुट्टी
  • 15 अगस्त 2024, गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में छुट्टी रहेंगी
  • 18 अगस्त 2024, रविवार को पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • 19 अगस्त 2024, सोमवार को रक्षा बंधन पर देश के कई राज्यों में अवकाश रहने वाला है
  • 20 अगस्त 2024, मंगलवार को श्री नारायणा गुरु जयंति के अवसर पर कोच्चि और तिरुवंतपुरम में छुट्टी
  • 24 अगस्त 2024, शनिवार को चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंकों का रहेगी छुट्टी
  • 25 अगस्त 2024, रविवार को पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • 26 अगस्त 2024, सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर देश के कई राज्यों में छुट्टी

बैंक में 13 दिनों तक नहीं होगा काम 

ऐसी कई छुट्टियां होती हैं जो देश भर के सभी राज्यों और बैंकों पर लागू होती हैं. जैसे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर के सभी बैंकों में छुट्टियां होंगी. अगस्त के माह में कुल मिलाकर 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गाइडलाइंस के तहत भारत में बैंक की छुट्टियों को तीन वर्ग में बांटा गया है. इन छुट्टियों के दौरान सभी बैंकों की ऑनलाइन सुविधा सुचारू रूप से जारी रहने वाली है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

newsnation Bank Holiday all bank holidays August Bank Holiday August bank holidays 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment