Advertisment

Coronavirus (Covid-19): बैंक लोन की वापसी पर जारी रोक की अवधि बढ़ सकती है और तीन महीने

Coronavirus (Covid-19): केन्द्रीय बैंक ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) को नियंत्रित करने के लिये लगाये लॉकडाउन के कारण प्रभावित लोगों की मदद के वास्ते उन्हें तीन माह तक बैंक कर्ज की किस्तें चुकाने से छूट दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
RBI

रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): देश में लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) की अवधि 17 मई तक बढ़ा दिये जाने के बाद रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI) अब बैंकों के कर्ज कि वापसी (Moratorium Period) पर लगाई गई रोक की अवधि को भी तीन माह और बढ़ाने पर विचार कर रहा है. केन्द्रीय बैंक ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) को नियंत्रित करने के लिये लगाये लॉकडाउन के कारण प्रभावित लोगों की मदद के वास्ते उन्हें तीन माह तक बैंक कर्ज की किस्तें चुकाने से छूट दी है. यह छूट 31 मई तक के लिये दी गई थी.

यह भी पढ़ें: व्यक्तिगत वित्त फोनपे (PhonePe) के जरिए घर बैठे होगी मोटी इनकम, सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ाया
सूत्रों का कहना है कि अब जबकि सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया है तब यह माना जा रहा है कि कर्ज किस्तों के भुगतान में छूट की अवधि को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिये. भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association-IBA) सहित कई क्षेत्रों से इस अवधि को बढ़ाने के बारे में सुझाव दिये गये हैं. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिये जाने के कारण कमाई का पहिया तेजी से आगे नहीं बढ़ पायेगा. ऐसी स्थिति में कई उद्योग, फर्में और व्यक्ति अपने कर्ज की किस्त नहीं चुका पायेंगे. रिजर्व बैंक की तीन माह की छूट अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 5 May 2020: MCX पर सोने-चांदी में सीमित दायरे में कारोबार के आसार, जानें आज की रणनीति

सार्वजनिक क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसे में कर्ज वापसी पर रोक की अवधि को तीन माह आगे बढ़ाना नियामक की तरफ से व्यवहारिक कदम होगा. अधिकारी ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में इस तरह का कदम कर्ज लेने वालों और बैंक दोनों के लिये मददगार होगा. रिजर्व बेंक ने 27 मार्च को बैंकों और वित्तीय संस्थानों को ग्राहकों के एक मार्च 2020 को बकाया सभी तरह के सावधिक कर्ज पर वापसी किस्तों के भुगतान में तीन माह के लिये रोक लगाने की पेशकश करने को कहा था. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शनिवार को सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा कर्ज वापसी पर रोक के मुद्दे की समीक्षा भी की गई. (इनपुट भाषा)

covid-19 corona-virus coronavirus lockdown RBI Reserve Bank EMI Loan EMI Coronavirus Lockdown Moratorium Period
Advertisment
Advertisment