पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन बैंक (PMC Bank) जैसा ही एक और मामला सामने आया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India-RBI) ने वित्तीय अनियमितताओं की वजह से बेंगलुरु स्थित श्री गुरु राघवेंद्र सहकारा बैंक (Cooperative Bank) से नगर निकालने को लेकर पाबंदी लगा दी है. इस सहकारी बैंक के ग्राहक अब सिर्फ 35,000 रुपये तक ही निकाल पाएंगे. बता दें कि मौजूदा समय में श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक में करीब 9 हजार अकाउंट होल्डर हैं.
यह भी पढ़ें: खरीफ फसल का उत्पादन घटने का अनुमान, असामान्य मौसम बनी वजह
6 महीने तक बैंक में नहीं कर सकेंगे निवेश
रिजर्व बैंक (RBI) के इस कदम के बाद अब बैंक के ग्राहकों को उसकी ओर से कोई कर्ज भी नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा अगले 6 महीने तक बैंक में कोई नया निवेश भी नहीं किया जा सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक ने श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक के ऊपर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 की धारा 35 के तहत कार्रवाई की है. हालांकि आरबीआई की ओर से बैंक का लाइसेंस रद्द करने की जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: विदेशी बाजार में बढ़े चीनी के दाम, भारत से एक्सपोर्ट मांग में इजाफा
रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी, 2020 को लेनदेन बंद होने के बाद श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक से किसी भी तरह का कर्ज और अग्रिम अनुदान या नवीनीकरण नहीं होगा. इसके अलावा अगले 6 महीने तक बैंक में कोई नया निवेश भी नहीं किया जा सकेगा. बैंक के चेयरमैन के रामाकृष्णा का कहना है कि जमाकर्ताओं का पैसा सौ फीसदी सुरक्षित है और उसकी सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है.
यह भी पढ़ें: दाल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने बनाई ये खास योजना
भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर बैंक के जमाकर्ताओं को शांत रहने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि वो श्री गुरु राघवेंद्र सहकारा बैंक के डिपाजिटर्स को आश्वासन दिलाना चाहते हैं कि उन्हें इस मामले में चिंता करने की जरूरत नहीं है.
I want to assure all depositors of Sri Guru Raghavendra Co-operative Bank to not panic.
Hon’ble Finance Minister Smt. @nsitharaman is appraised of matter & is personally monitoring the issue. She has assured Govt will protect interests of depositors. Grateful for her concern. pic.twitter.com/pmoAcUFAu7
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) January 13, 2020
उन्होंने लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस मामले से अवगत कराया गया है और वो इस मुद्दे की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रही हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगी.
Source : News Nation Bureau