फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit): FD में निवेश के जरिए एक ओर जहां निवेशकों के पैसे को सुरक्षा मिलती है वहीं इस पर बेहतरीन रिटर्न (FD Return) भी मिलता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज के तौर पर मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि FD के तय नियमों के अनुसार परिपक्वता (Maturity) से पहले जमा किए गए रकम को नहीं निकाला जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माना जमा करके पैसे को पहले भी निकाला जा सकता है. बता दें कि वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) जोखिम कम होने और निश्चित रिटर्न की वजह से FD को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. मौजूदा समय में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो देश के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. आज की इस रिपोर्ट में हम भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की FD पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें: RBI ने मिलथ को-ऑपरेटिव बैंक पर लगे प्रतिबंध को 3 महीने आगे बढ़ाया
SBI
SBI 7 दिन से 45 दिन की FD पर 2.9 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा 46 से 179 दिन की FD पर 3.9 फीसदी, 180 से 210 दिन की FD 4.4 फीसदी, 211 दिन से एक साल की FD पर 4.4 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 1 साल से लेकर 2 साल के बीच मैच्योर होने वाले FD पर 5 फीसदी, 2 साल से 3 साल के बीच की FD पर 5.10 फीसदी और 3 साल से 5 साल की FD पर 5.30 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज देता है.
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को 7 से 14 दिन और 15 से 29 दिन की FD पर 2.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. 30 से 45 दिन, 46 से 60 दिन और 61 से 90 दिन की FD पर 3 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 91 दिन से 6 महीने की FD पर 3.5 फीसदी और 6 महीने से 1 साल की FD पर 4.4 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 1 साल से 2 साल की FD पर 4.9 फीसदी, दो साल से 3 साल की FD पर 5.15 फीसदी, 3 साल से 5 साल की टर्म डिपोजिट पर 5.30 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: SBI के ग्राहकों को बड़ी राहत, अब घर बैठे करा सकते हैं KYC अपडेट
Axis Bank
एक्सिस बैंक 7 से 29 दिन की टर्म डिपोजिट पर 2.5 फीसदी, 30 दिन से 6 महीने की FD पर 3 फीसदी और 6 महीने से 1 साल की FD पर 4.40 फीसदी ब्याज दे रहा है. 1 साल से 18 महीने की FD पर 5.20 फीसदी, 18 महीने से 2 साल की FD पर 5.25 फीसदी और 2 साल से लेकर 30 महीने की एफडी पर 5.40 फीसदी ब्याज ऑफर किया जाएगा. 30 महीने से 5 साल की FD पर 5.40 फीसदी और 5 से 10 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक की 7 से 29 दिन के टर्म डिपोजिट पर 2.5 फीसदी, 30 से 90 दिन की FD पर 3 फीसदी, 91 से 184 दिन की FD पर 3.5 फीसदी और 185 दिन से एक साल के अंदर की FD पर 4.4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 1 साल से लेकर 18 महीने की एफडी पर 4.9 फीसदी और 18 महीने से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाले FD पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. इस न्यूज़ में बैंकों की वेबसाइट और अन्य स्रोतों की जानकारी के आधार पर फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर के आंकड़े दिए गए हैं. कृपया निवेशक स्वयं की जांच पड़ताल के बाद ही निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज के तौर पर मुनाफा कमाया जा सकता है
- फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश से निवेशकों के पैसे को सुरक्षा मिलती है साथ ही इस पर बेहतरीन रिटर्न भी मिलता है