फेडरल बैंक (Federal Bank) का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ा

फेडरल बैंक (Federal Bank) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 384.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
फेडरल बैंक (Federal Bank) का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ा

फेडरल बैंक (Federal Bank) - फाइल फोटो

Advertisment

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक (Federal Bank) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 384.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 262.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,620.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,938.24 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने लग्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज से अपने GDR को हटाया

बैंक की ब्याज आय में बढ़ोतरी
तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 3,229.30 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,667.38 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर कुल ऋण का 2.99 प्रतिशत रह गईं, जो 30 जून, 2018 को तीन फीसदी थीं.

यह भी पढ़ें: RBI ने SBI पर लगाया 7 करोड़ रुपये जुर्माना, जानें क्यों, पढ़ें पूरी खबर

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.72 फीसदी से 1.49 फीसदी रह गया. तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च घटकर 192.04 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 199.15 करोड़ रुपये था.

HIGHLIGHTS

  • Federal Bank का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 46 फीसदी बढ़ा
  • पहली तिमाही में फेडरल बैंक का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़कर 384.21 करोड़ रुपये पर पहुंचा 
  • पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 262.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था
latest-news business news in hindi Indian Banks headlines federal bank Standalone Profit Private Lender Q1 earnings June quarter
Advertisment
Advertisment
Advertisment