Advertisment

वित्त मंत्रालय ने सरकारी विभागों को आईडीबीआई बैंक के साथ कारोबार जारी रखने को कहा

एलआईसी द्वारा जनवरी 2019 में आईडीबीआई बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदे जाने के बाद रिजर्व बैंक ने उसे निजी बैंक की श्रेणी में डाल दिया है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
finance ministry

वित्त मंत्रालय( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के विभागों को एलआईसी के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक के साथ कारोबार जारी रखने तथा उसे नये कारोबार मुहैया कराने को कहा है. मंत्रालय का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय व राज्यों के विभाग आईडीबीआई बैंक से जमा की निकासी कर रहे हैं और उसे नया कारोबार भी नहीं दे रहे हैं. मंत्रालय ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है. वित्त मंत्रालय ने इन विभागों को भेजे एक पत्र में उन्हें आईडीबीआई बैंक द्वारा पहले की ही तरह सेवाएं मुहैया कराते रहने को लेकर आश्वस्त किया.

मंत्रालय ने कहा कि आईडीबीआई बैंक में एलआईसी तथा सरकार की हिस्सेदारी 97.46 प्रतिशत है. मंत्रालय ने 17 दिसंबर (रिपीट 17 दिसंबर) की तारीख वाले इस पत्र में कहा, यह विभाग के संज्ञान में लाया गया है कि एलआईसी द्वारा आईडीबीआई बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के कई विभागों और सरकारी एजेंसियों एवं संस्थानों ने या तो बैंक से जमा की निकासी की है या फिर बैंक को जमा के लिये बोली लगाने के लिये नहीं बुलाया है या बैंक को सरकारी कारोबार मुहैया कराते रहने में असमर्थता जाहिर की है.

यह भी पढ़ें-Railway ने स्लीपर/सेकेंड क्लास के किराये में दी 50% की छूट!, जानिए कैसे मिलेगा डिस्काउंट

उल्लेखनीय है कि एलआईसी द्वारा जनवरी 2019 में आईडीबीआई बैंक की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदे जाने के बाद रिजर्व बैंक ने उसे निजी बैंक की श्रेणी में डाल दिया है. पत्र में मंत्रालय ने कहा कि एलआईसी पूरी तरह से सरकार द्वारा नियंत्रित है. इस कारण आईडीबीआई बैंक में एलआईसी समेत सरकार की हिस्सेदारी 97.46 प्रतिशत है. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों के विभागों तथा सरकारी एजेंसियों एवं विभागों को आईडीबीआई के साथ कारोबार करते रह सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-जामिया के शिक्षकों ने शांति मार्च निकाला, नागरिकता कानून के खिलाफ नारे लगाए

Source : भाषा

finance-ministry IDBI Bank Business with IDBI Bank Finance Ministry Meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment