Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपॉजिट): फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के जरिए आपके पैसे को सुरक्षा तो मिलती ही है साथ ही बेहतरीन रिटर्न भी मिलता है. मौजूदा समय में सरकारी और प्राइवेट बैंक विभिन्न अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर कर रहे हैं. अभी फिलहाल कई बैंक करीब 6.5 फीसदी के आस-पास ब्याज उपलब्ध करा रहे हैं. हालांकि उसके विपरीत कई छोटे फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) एफडी के ऊपर 8 फीसदी से 9.5 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 1 लाख रुपये बिजली बिल जमा करने वालों को रिटर्न भरने में हो सकती है बड़ी दिक्कत, जानें वजह
आम लोगों को 8 फीसदी से 8.5 तक ब्याज मिल रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 9.5 फीसदी तक एफडी के ऊपर ब्याज मिल रहा है. आज की इस रिपोर्ट में हम कुछ ऐसे ही स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में जानने की कोशिश करेंगो जो फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर शानदार ब्याज दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सोने की रिकॉर्ड तेजी की इन 10 बड़ी वजह को आपको जरूर जानना चाहिए
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank): ग्राहक इस बैंक में न्यूनतम 1,000 रुपये तक का फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) अकाउंट खोल सकते हैं. हालांकि निवेशक इसमें 100 रुपये के गुणक में कोई भी रकम जमा कर सकते हैं. निवेशक इस बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं. बैंक की एफडी के ऊपर 5.50 फीसदी से लेकर 8.10 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर ब्याज की रकम हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, भारत में 41,000 हजारी हुआ भाव, खाड़ी संकट से कीमतों में उछाल
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank): निवेशकों को सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी की दर तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 2 से 3 साल के लिए इस बैंक में निवेशकों को 8.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank): उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेशकों को 4.75 फीसदी से लेकर 8.50 फीसदी की दर तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों को एफडी के ऊपर 5.25 फीसदी से लेकर 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस बैंक में निवेशक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं. 15 महीने से लेकर 24 महीने की एफडी पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके तहत आम लोगों को 8.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 6 Jan: कच्चे तेल में तेजी से महंगा हो गया पेट्रोल डीजल, देखें नए रेट
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank): जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी (FD) के ऊपर 5 फीसदी से लेकर 8.5 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक की ओर से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की FD ऑफर की जा रही है. वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) को FD पर 5.6 फीसदी से लेकर 9.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस बैंक में 16 महीनों की एफडी के ऊपर सबसे ज्यादा 8.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau