SBI के खाताधारकों के बाद अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने अपने खाताधारकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है. बता दें ब्याज की यह नई दरें 14 फरवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं. HDFC बैंक की ओर से दी गयी आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि HDFC ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वाइंट को बढ़ा दिया है. बता दें इससे पहले देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI के खाताधारको को यह फायदा मिला था. SBI ने भी 2 साल से ज्यादा अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
यह भी पढ़ेंः LLP कंपनियों के जुर्माना संबंधी प्रावधानों को लेकर आया बड़ा अपडेट
न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 10 साल के लिए करा सकते हैं FD
HDFC बैंक अपने खाताधारकों को यह सुविधा देता है कि वे 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक सीनियर सिटीज़न्स खाताधारकों को ब्याज़ की विशेष दरें उपलब्ध करवाता है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 2.50% से 5.60% तक ब्याज देता है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 3% से 6.35% तक ब्याज देता है.
एचडीएफसी बैंक की नई ब्याज़ दरें
अवधि ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज
7-14 दिन 2.50% 3.00%
15-29 दिन 2.50% 3.00%
30-45 दिन 3.00% 3.50%
46-60 दिन 3.00% 3.50%
61-90 दिन 3.00% 3.50%
91 दिन से 6 महीने 3.50% 4.00%
6 महीने 1 दिन - 9 महीने 4.40% 4.90%
9 महीने 1 दिन - 1 साल के कम 4.40% 4.90%
1 साल 5. 0% 5.50%
1 साल 1 दिन - 2 साल 5.00% 5.50%
2 साल 1 दिन - 3 साल 5.20% 5.70%
3 साल 1 दिन - 5 साल 5.45% 5.90%
5 साल 1 दिन - 10 साल 5.60% 6.35%
यह भी पढ़ेंः LIC IPO को लेकर जरूरी सूचना: LIC के पॉलिसीधारक हैं तो तुरंत अपडेट करें PAN, वरना हो सकती है ये दिक्कत
वहीं स्टेट बैंक इंडिया (SBI) की बात करें तो 7 दिनों से 10 साल के बीच की FD पर सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक ब्याज दिया जा रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 बेसिस प्वाइंट (बीपीएस) ज्यादा दिए जा रहे हैं. ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- एचडीएफसी बैंक की FD की नई दरें 14 फरवरी 2022 से हो चुकी हैं लागू
- SBI Bank के खाताधारकों को 15 फरवरी 2022 से मिल रहा है फायदा