संपूर्ण भारत में मोबाइल एटीएम की सुविधा देगा एचडीएफसी बैंक

इस सुविधा से लोग घर के पास पहुंचने वाली मोबाइल एटीएम वैन से नकदी निकाल सकेंगे. इससे उन्हें कोविड-19 के संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
HDFC Mobile ATM

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख एक सुविधाजनक काम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना (Corona Virus) काल में तमाम तरह से लोगों की मदद की जा रही है. इसी बीच एचडीएफसी बैंक ने भी लोगों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को बताया कि उसने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू होने के मद्देनजर 19 शहरों में सचल स्वचालित टेलर मशीन यानी मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) की सुविधा उपलब्ध कराई है. निजी क्षेत्र के बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस सुविधा से लोग घर के पास पहुंचने वाली मोबाइल एटीएम वैन से नकदी निकाल सकेंगे. इससे उन्हें कोविड-19 के संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा और घर बैठे बैंक सुविधा मिल सकेगी.

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के मद्देनजर कई जगहों पर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की सहायता के लिए पूरे भारत में मोबाइल एटीएम तैनात किए हैं. दिनभर में ये मोबाइल एटीएम शहरों के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे और तय समय तक वहां रुकेंगे. इनके जरिए 15 तरह के लेन-देन भी किए जा सकेंगे. बैंक ने कहा, 'पिछले साल लॉकडाउन के दौरान, एचडीएफसी बैंक ने 50 से अधिक शहरों में सफलतापूर्वक मोबाइल एटीएम की तैनाती की थी और लाखों ग्राहकों को नकदी देने में मदद की थी.'

यह भी पढ़ेंः  Alert: मई में कई बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

मोबाइल एटीएम एक दिन में तीन से चार स्टॉप को कवर करेगा. एचडीएफसी बैंक में लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स और गैर-निवासी व्यवसाय मामलों के ग्रुप हेड एस. संपत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बैंक ने उम्मीद जताई है कि उनके मोबाइल एटीएम उन लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान करेंगे, जो अपने घर से दूर जाने बिना बुनियादी वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं. संपत कुमार ने कहा, 'यह सेवा उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए भी बहुत मददगार होगी, जो महामारी से निपटने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.'

HIGHLIGHTS

  • एचडीएफसी बैंक ने 19 शहरों में शुरू की मोबाइल एटीएम सर्विस
  • घर बैठे बैंकिंग की सुविधा के साथ संक्रमण से बचाव भी होगा
  • पिछले साल भी 50 से अधिक शहरों में दी थी मोबाइल एटीएम सेवा
covid-19 corona-virus कोरोनावायरस HDFC Bank एचडीएफसी बैंक Facility Mobile ATM सुविधा मोबाइल एटीएम
Advertisment
Advertisment
Advertisment