Advertisment

यहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन (Home Loan), जानिए कितनी हैं ब्याज दरें, देखें लिस्ट

Home Loan Latest Interest Rates: सरकारी, प्राइवेट बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFCs) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से आसानी से होम लोन लिया जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Home Loan Latest Interest Rates

Home Loan Latest Interest Rates( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Home Loan Latest Interest Rates: घर का सपना हर किसी का होता है लेकिन बजट नहीं होने की वजह से बहुत से लोग इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. हालांकि उनकी इस समस्या के निदान के लिए ही होम लोन (Home Loan) एक आसान विकल्प है. आज के मौजूदा समय में होम लोन लेना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है और इसकी ब्याज दरें (Home Loan Interest Rates) भी काफी कम हैं. सरकारी, प्राइवेट बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFCs) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से आसानी से होम लोन लिया जा सकता है. ऐसे में अगर आप सस्ता होम लोन (Cheapest Home Loan) ढूंढ रहे हैं तो आज की यह रिपोर्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस रिपोर्ट में हम कम ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराने वाले 10 वित्तीय संस्थान के बारे में चर्चा करने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट, बच्चों के हायर एजुकेशन और घर खरीदने के लिए कैसे करें निवेश की प्लानिंग, जानिए यहां

10 वित्तीय संस्थान जहां मिल रहा है सस्ता होम लोन

  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank): शुरुआती ब्याज दर 6.65 फीसदी  
  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India): शुरुआती ब्याज दर 6.70 फीसदी  
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India): शुरुआती ब्याज दर 6.80 फीसदी  
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank): शुरुआती ब्याज दर 6.65 फीसदी  
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): शुरुआती ब्याज दर 6.75 फीसदी  
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी  
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank): शुरुआती ब्याज दर 6.80 फीसदी 
  • LIC हाउसिंग (LIC Housing Finance): शुरुआती ब्याज दर 6.66 फीसदी  
  • बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv): शुरुआती ब्याज दर 6.75 फीसदी
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda): शुरुआती ब्याज दर  6.75 फीसदी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होम लोन के ब्याज दरों के ये आंकड़े paisabazaar की वेबसाइट पर दिए गए अगस्त 2021 तक के आंकड़ों के अनुरूप हैं. बता दें कि मौजूदा समय में बहुत से वित्तीय संस्थान महिलाओं के लिए होम लोन की ब्याज दर को कम रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेग्युलर होम लोन की तुलना में महिलाओं के लिए होम लोन की ब्याज दर 5 बेसिस प्वाइंट कम हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • सरकारी, प्राइवेट बैंक, NBFCs और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से ले सकते हैं होम लोन
  • मौजूदा समय में बहुत से वित्तीय संस्थान महिलाओं के लिए होम लोन की ब्याज दर को कम रखते हैं
home loan Home Loan Interest Rate Cheap Home Loan SBI Home Loan ICICI Bank Home Loan Home Loan Offer State Bank Home Loan home loan best offers Home Loan Calculator UCO Bank UBI Home Loan
Advertisment
Advertisment