अगर आपका बैंक अकाउंट (Bank Account) इन बैंकों में हैं तो यह खबर आपको एक बार जरूर पढ़ लेनी चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) ने नियामकीय अनुपालन में कमियों को देखते हुए 8 सहकारी बैंकों पर 12.75 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. रिजर्व बैंक ने यह जानकारी साझा की है. आरबीआई से मिली जानकारी के अनुसार खुलासा मानकों एवं वैधानिक और अन्य प्रतिबंध यूसीबी के तहत निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से नबापल्ली सहकारी बैंक लिमिटेड (पश्चिम बंगाल) पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के पास बचा हुआ है सिर्फ 5 दिन का डीजल, श्रीलंका में भी हाहाकार
इन बैंकों पर लगाया गया है जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बघाट शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश के ऊपर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (नरसिंहपुर), अमरावती मर्चेंट सहकारी बैंक लिमिटेड (अमरावती), मणिपुर महिला सहकारी बैंक लिमिटेड (मणिपुर), नवनिर्माण सहकारी बैंक लिमिटेड (अहमदाबाद), यूनाइटेड इंडिया सहकारी बैंक लिमिटेड (उप्र) और फैज मर्केंटाइल सहकारी बैंक लिमिटेड (नासिक) और पर भी जुर्माना लगाया गया है.
HIGHLIGHTS
- भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 सहकारी बैंकों पर 12.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
- शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश के ऊपर 3 लाख रुपये का जुर्माना