Advertisment

जानिए क्यों रिजर्व बैंक (RBI) ने अब इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने एक बयान में कहा कि कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड (Karad Janata Sahakari Bank Ltd) के जमाकर्ताओं में से 99 प्रतिशत से अधिक को जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम से उनका पूरा भुगतान मिलेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Reserve Bank of India-RBI

Reserve Bank of India-RBI( Photo Credit : IANS )

Advertisment

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कहा है कि उसने महाराष्ट्र स्थित दी कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड (Karad Janata Sahakari Bank Ltd) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गई है. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं में से 99 प्रतिशत से अधिक को जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम से उनका पूरा भुगतान मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले बाजार, सेंसेक्स 46 हजार के करीब पहुंचा

लाइसेंस रद्द करने और परिसमापन कार्रवाई शुरू होने के साथ ही शुरू होगी भुगतान की प्रक्रिया
लाइसेंस रद्द करने और परिसमापन कार्रवाई शुरू होने के साथ दी कराड जनता सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. परिसमापन होने पर हर जमाकर्ता को सामान्य बीमा नियमों और शर्तों के अनुसार जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम पांच लाख रुपये तक का जमा वापस मिलेगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि लाइसेंस रद्द हो जाने के चलते दी कराड जनता सहकारी बैंक सात दिसंबर को कारोबार समाप्त होने के बाद बैंकिंग व्यवसाय नहीं कर पाएगा. 

यह भी पढ़ें: डॉलर इंडेक्स में गिरावट, राहत पैकेज की उम्मीद से महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी

इसका अर्थ हुआ कि अब दी कराड जनता सहकारी बैंक ग्राहकों का जमा या जमा का पुनर्भुगतान नहीं कर सकेगा. महाराष्ट्र के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार और सहकारिता आयुक्त से भी अनुरोध किया गया है कि वे बैंक को बंद करने और एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करें.

Reserve Bank Of India RBI News आरबीआई RBI Reserve Bank रिजर्व बैंक भारतीय रिजर्व बैंक Latest Reserve Bank News लेटेस्ट आरबीआई न्यूज Karad Janata Sahakari Bank कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
Advertisment
Advertisment