Advertisment

लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank): RBI ने अंतिम विलय योजना को अगले हफ्ते के लिए टाला

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के ऊपर पाबदियां लगाने के साथ ही 17 नवंबर को उसके विलय का मसौदा भी जारी किया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Lakshmi Vilas Bank-LVB

Lakshmi Vilas Bank-LVB ( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI) ने डीबीएस इंडिया (DBS India) के साथ लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank-LVB) के अंतिम विलय की पक्की योजना की घोषणा को संभवत: अगले सप्ताह के लिये टाल दिया है. पहले केंद्रीय बैंक यह योजना शुक्रवार को जारी करने वाला था. केंद्रीय बैंक के एक अधिकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक के अगले सप्ताह ऐसा करने की संभावना है. रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के ऊपर पाबदियां लगाने के साथ ही 17 नवंबर को उसके विलय का मसौदा भी जारी किया था.

यह भी पढ़ें: पेट्रोलियम मंत्रालय की बड़ी योजना, कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट में 2 लाख करोड़ का होगा निवेश

लक्ष्मी विलास बैंक में प्रवर्तकों के पास सिर्फ 6.8 फीसदी हिस्सेदारी
रिजर्व बैंक ने कहा था कि वह 20 नवंबर को अंतिम विलय योजना जारी करेगा. हालांकि 20 नवंबर की रात 10 बजे तक रिजर्व बैंक ने अंतिम योजना जारी नहीं की. संपर्क किये जाने पर रिजर्व बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब यह योजना अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी की जायेगी. लक्ष्मी विलास बैंक में प्रवर्तकों के पास महज 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसमें 4.8 प्रतिशत हिस्सेदारी केआर प्रदीप के पास तथा शेष दो प्रतिशत हिस्सेदारी अन्य तीन प्रवर्तक परिवारों एन राममित्रम, एनटी शाह और एसबी प्रभाकरन के पास है.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों बढ़ रहा है बांग्लादेश से चावल के चोकर के तेल का आयात

संस्थागत निवेशकों की 20 प्रतिशत से कुछ अधिक हिस्सेदारी
बैंक में इंडियाबुल्स हाउसिंग की अगुवाई वाले संस्थागत निवेशकों की 20 प्रतिशत से कुछ अधिक तथा खुदरा शेयरधारकों की 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. अन्य संस्थागत निवेशकों में प्रोलिफिक फिनवेस्ट (3.36 प्रतिशत), श्रेई इंफ्रा फाइनेंस (3.34 प्रतिशत), कैपरी ग्लोबल एडवाइजरी सर्विसेज (2 प्रतिशत), एमएन दस्तूर एंड कंपनी (1.89 प्रतिशत), कैपिटल ग्लोबल होल्डिंग्स (1.82 प्रतिशत), ट्रिनिटी अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (1.61 फीसदी), बॉयेंस इंफ्रास्ट्रक्चर (1.36 फीसदी) और एलआईसी (1.32 फीसदी) शामिल हैं.

tamil-nadu Reserve Bank Of India रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई RBI लेटेस्ट आरबीआई न्यूज lakshmi vilas bank लक्ष्मी विलास बैंक LVB DBS India वित्‍त मंत्रालय
Advertisment
Advertisment