अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की घोषणा की है. एचडीएफसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ग्राहकों को 8.60 फीसदी ब्याज देना होगा. 30 लाख से 75 लाख रुपए तक के कर्ज पर 8.85 फीसदी ब्याज देय होगा. 75 लाख रुपए से अधिक के लोन पर क्रमश: 8.90 फीसदी ब्याज दर उपभोक्ताओं से लिया जाएगा.
महिला ग्राहकों के लिए अच्छी खबर
अच्छी बात यह है कि ब्याज दर में कटौती का फायदा नए के साथ-साथ पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा. अगर आप महिला ग्राहक हैं तो HDFC से आपको 8.55 फीसदी ब्याज दर पर 30 लाख रुपए तक का होम लोन मिल सकता है. इसी तरह 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर 8.80 फीसदी ब्याज देना होगा.
यूबीआई ने भी की है कटौती
हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स यानी MCLR में 0.20 फीसदी तक की कटौती की है. इसके बाद होम या ऑटो लोन लेना सस्ता हो जाएगा. बैंक ने कहा है कि एक साल की MCLR को 8.55 से घटाकर 8.50 फीसदी किया गया है. इसी तरह एक माह की MCLR को भी 8.30 से 8.10 फीसदी किया गया है. तीन महीने और छह महीने की बात करें तो MCLR में 0.10 फीसदी की कटौती की गई है.
Source : News Nation Bureau