बैंकों में पहुंच गया 20 रुपये का नया नोट, जानें आपको कब मिलेगा

हल्का पीला और हरापन लिए इस नोट के एक तरफ विश्व धरोहर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर इसकी खासियत है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
बैंकों में पहुंच गया 20 रुपये का नया नोट, जानें आपको कब मिलेगा

20 रुपये का नया नोट (Twitter)

Advertisment

मोदी सरकार ने लगभग सभी तरह के नए नोट जारी कर दिए हैं. केवल 20 रुपये का नोट बचा था वो भी अब बैंकों में आ गए हैं. आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद ये सातवीं नई करेंसी है. रिजर्व बैंक में 20 के नोट की पहली खेप में 200 करोड़ रुपये की ही करेंसी आई है.  सोमवार से प्रमुख बैंक शाखाओं से लोगों को नए मिलने शुरू हो जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक अभी 250-300 बैंक शाखाओं में ही यह करेंसी उपलब्ध है. बुधवार को कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइंस शाखा में खाताधारकों को नई करेंसी मिली. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 रुपये का नया नोट बैंक शाखाओं में भेजना शुरू कर दिया है. नए नोट से परिचय करवाने के लिए एक खाताधारकों को शौकिया तौर पर पांच से 10 नोट ही दिए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नए नोट का रूप रंग देख सकें. रिजर्व बैंक के सूत्र बताते हैं कि 20 के नोटों की छपाई चल रही है.

हर 10-15 दिन में इसकी खेप आती जाएगी. उसी हिसाब से बैंक शाखाओं में इसका वितरण होता रहेगा. इस नोट में महात्मा गांधी की फोटो बरकरार है. बाकी बहुत कुछ बदला है. हल्का पीला और हरापन लिए इस नोट के एक तरफ विश्व धरोहर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर इसकी खासियत है.

आखिरी करेंसी भी बदली
अब तक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जा चुके हैं. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक देश में 20 रुपये के 492 करोड़ नोट चलन में थे. मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई. तब देश के कुल नोटों में 20 रुपये के नोट 9.8 फीसदी थे.

RBI New Currency 20Rs New Currency
Advertisment
Advertisment
Advertisment