डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनी पेटीएम (paytm) ने कोरोना वायरस (Corona virus) की दवा विकसित करने के लिए भारतीय शोधकर्ताओं (Indian Researchers) को पांच करोड़ रुपये देने की बात कही है. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने रविवार को ट्वीट किया, 'हमें अधिक संख्या में भारतीय नवोन्मेषकों, शोधकर्ताओं की जरूरत है जो वेंटिलेटर की कमी और कोविड के इलाज के लिए देशी समाधान खोज सकें. पेटीएम संबंधित चिकित्सा समाधानों पर काम करने वाले ऐसे दलों को पांच करोड़ रुपये देगा.'
उन्होंने आईआईएससी के प्राध्यापक गौरव बनर्जी के एक संदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही. बनर्जी ने अपने संदेश में किसी आपातकालीन स्थिति में देशी तकनीक का इस्तेमाल कर वेंटिलेटर बनाने की बात कही थी.
बनर्जी ने अपने संदेश में कहा है कि उनकी एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स की एक छोटी टीम भारतीय सामग्री का इस्तेमाल करते हुये एक वेंटीलेटर नमूना तैयार करने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें:'कोरोना वीरो' का हुआ सम्मान, तालियों और बर्तनों की आवाज से गूंजा आसमान
यह काम कोविद- 19 (COVID19) के दौरान आपात स्थिति को देखते हुये किया जा रहा है. शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने ट्विटन में सीधे संदेश भेजने का विकल्प खुला रखा है. इसमें संभावित टीम और नवीन खोज करने वालों की सूचना प्राप्त की जा सकती है. देश के विभिन्न भागों से कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण ग्रस्त लोगों की संख्या 324 तक पहुंच गई है.