पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (PMC Bank) के खाताधारकों और जमाकर्ताओं ने कहा है कि अगर सरकार ने 22 दिसंबर 2020 को समाप्त होने वाली 1 लाख रुपये की निकासी सीमा पर रोक लगा दी तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे. गौरतलब है कि पीएमसी) बैंक के जमाकर्ताओं और खाताधारकों ने मुंबई के आजाद मैदान में पिछले हफ्ते शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: DHFL मामला: ग्रांट थॉर्टन की ताजा रिपोर्ट में 1,058 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा
खाताधारकों ने सरकार के ऊपर पक्षपात का लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाताधारकों ने आरोप लगाया है कि सरकार पीएमसी बैंक के साथ पक्षपात कर रही है और वित्तीय संकट को हल करने के लिए तैयार नहीं है. उनका कहना है कि 15 महीने हो गए हैं और एक भी गिरवी संपत्ति की नीलामी नहीं की गई है. सरकार जमाकर्ताओं की चिंताओं के बारे में गंभीर नहीं है और हर बार वे हमें झूठे आश्वासन देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमाकर्ताओं ने कहा है कि अगर वे समस्या का जल्द समाधान नहीं करते हैं तो हम आरबीआई मुख्यालय का घेराव करने का साथ ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए आज क्या बनाएं रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाताधारकों का आरोप है कि सरकार अगर 14 दिन के भीतर यस बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक के वित्तीय संकटों को हल कर सकती है, तो उन्होंने पीएमसी बैंक जमाकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा में इतनी गंभीरता क्यों नहीं दिखाई? सरकार ने सहकारी बैंकों के जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सितंबर में बैंकिंग विनियमन अधिनियम में संशोधन किया, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं हो रहा है. आजाद मैदान में हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी गाढ़ी कमाई बैंक में फंस गई है.
यह भी पढ़ें: RBI ने उदय कोटक को फिर से कोटक महिंद्रा बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दी
पिछले साल सितंबर 2019 में सामने आया था मामला
RBI को पिछले साल सितंबर 2019 में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में चल रहे कथित घोटाले की जानकारी हुई थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने पाया था कि पीएमसी बैंक ने लगभग दिवालिया हो चुकी एचडीआईएल को दिये 4,355 करोड़ रुपये के ऋणों को छिपाने के लिए कथित तौर पर फर्जी खाते बनाए गए थे. RBI ने उस समय सख्त कदम उठाते हुए पीएमसी बैंक से पैसे निकालने पर लिमिट लगाने के साथ कई पाबंदियां लगा दी थीं. मामले की शुरुआत में अकाउंट से 50 हजार रुपये कैश निकालने की लिमिट लगाई गई थी लेकिन बाद में उस सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया था.