PMC Bank Scam Effect: पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में पैसा जमा करने वालों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, क्रेडिट इंफार्मेशन ब्यूरो की ओर से अब खाताधारकों को डिफॉल्टर की कैटेगरी में डाला जा सकता है. बता दें कि बैंक से पैसा निकालने की लिमिट तय होने की वजह से खाताधारकों को लोन की किश्त चुकाने में काफी दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से उनके रीपेमेंट डिफॉल्ट होना शुरू हो गए हैं. डिफॉल्ट होने की स्थिति में खाताधारकों को क्रेडिट इंफार्मेशन ब्यूरो डिफॉल्टर की कैटेगरी में डाल सकता है. डिफॉल्टर कैटेगरी में डालने की वजह से अन्य जगहों से भी लोन मिलने में गुंजाइश काफी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आरोप पर बोले मनमोहन सिंह, कहा सरकार के ऊपर दोष मढ़ने का जुनून
घट सकता है क्रेडिट स्कोर
जानकारों का कहना है कि बैंक खाताधारकों की ओर से पैसा नहीं निकाल पाने और लोन की किश्त समय पर जमा नहीं कर पाने की वजह से उनके क्रेडिट स्कोर पर काफी असर पड़ेगा. ग्राहकों के पेमेंट डिफॉल्ट होने पर क्रेडिट स्कोर घटेगा.
यह भी पढ़ें: इस दिन होगी बैंकों में हड़ताल (Bank Strike), देखकर जाएं नहीं तो हो जाएंगे परेशान
बता दें कि पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) के उपभोक्ताओं को राहत दी थी. RBI ने PMC के उपभोक्ताओं के लिए निकासी की सीमा 25,000 रुपए से बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया है. इससे पहले RBI ने 3 अक्टूबर को बैंक ग्राहकों को अपने खाते से कुल जमा राशि में से 25,000 रुपए निकालने की अनुमति दी थी. इसके बाद ग्राहकों ने काफी हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Online बनवाने के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, ऐसे लें अप्लाइंटमेंट
इसके बाद RBI ने निकासी राशि को बढ़ा दिया है. बता दें कि सबसे पहले आरबीआई ने निकासी की सीमा केवल 1000 रुपए तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया था. इसके बाद 25000 रुपये किया गया अब 40 हजार रुपये कर दिया गया है.