Advertisment

रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और NBFC को जोखिम का आकलन करने के लिए दिए ये निर्देश

रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि उसने केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो-KYC) को लेकर दिशनिर्देश में एक नया खंड जोड़ा है. नया निर्देश तत्काल प्रभावी हो गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
RBI

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI) ने बैंकों (Banks) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी-NBFC) को मनी लांड्रिंग (Money Laundering) और आंतकवादियों के वित्त पोषण (Terror Funding) के जोखिमों के आकलन की नियमित व्यवस्था करने को कहा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो-KYC) को लेकर दिशनिर्देश में एक नया खंड जोड़ा है. नया निर्देश तत्काल प्रभावी हो गया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): भारत के नए FDI नियम से चीन हुआ परेशान, कर दी ये बड़ी मांग

आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा कि इसके तहत उसके नियंत्रण में आने वाली इकाइयां मनी लांड्रिंग और आतंकवादियों को वित्त पोषण (टीएफ) से जुड़े जोखिम आकलन निश्चित समयान्तराल पर करने की व्यवस्था करेंगी. साथ ही वे ग्राहकों, देशों, उत्पादों, सेवाओं और लेनदेन या वितरण चैनल के लिये इससे जुड़े जोखिम को को दूर करने के लिये प्रभावी कदम उठाएंगी. इसमें कहा गया है कि नियंत्रित इकाइयां मनी लांड्रिंग और टीएफ से जुड़े जोखिम का आकलन करते समय क्षेत्र विशेष पर पड़ने वाला अगर कोई प्रभाव है तो उसे को संज्ञान में लेंगी. इस बारे में नियामक/निरीक्षक समय-समय पर उनसे जानकारी साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना वायरस के संकट के बीच चीन ने भारत में अरबों डॉलर का निवेश किया, पढ़ें पूरी खबर

आरबीआई के अनुसार उसके द्वारा नियंत्रित इकाइयों को आंतरिक जोखिम का आकलन अपना आकार, भौगोलिक मौजूदगी, गतिविधियों की जिटलता/ढांचा को ध्यान में रखकर उसके अनुरूप करना चाहिए. आरबीआई द्वारा नियंत्रित इकाइयों में बैंक, वित्तीय संस्थान, एनबीएफसी और भुगतान प्रणाली प्रदाता शामिल हैं. आरबीआई ने कहा कि नया केवाईसी तत्काल प्रभाव से अमल में आ गया है.

RBI Reserve Bank KYC terror funding NBFC Money Laundring
Advertisment
Advertisment