SBI Report 2021-22: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (State Bank Of India) ने रोजगार को लेकर आंकड़े पेश किए हैं. रोजगार के पेश किए गए ये आकंड़े 2021-2022 साल के हैं. पेश रिपोर्ट में एसबीआई (State Bank Of India) का दावा है कि इस साल 1.46 करोड़ लोगों को नौकरियां मिली इनमें से नए लोगों जिन्हें पहली बार रोजगार मिला उनकी संख्या 67 लाख रही. रिपोर्ट में दावा किया गया कि साल 2021-22 में देश के संगठित क्षेत्र में 1.46 करोड़ नौकरियां मिलीं. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 45 लाख ज्यादा रहा. पिछले साल 2020-21 में देश के संगठित क्षेत्र में 94.7 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं थीं.
1.46 करोड़ लोगों में से 1.38 करोड़ लोगों के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से जुड़ने और 7.8 लाख लोगों के राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) से जुड़ने के आंकड़े आए हैं.
ये भी पढ़ेंः सरकारी तेल कंपनियों ने जमकर ली मौज, Petrol- Diesel से इतना कमाया मुनाफा
पेश रिपोर्ट दावा करती है कि इस दौरान 60 लाख लोग ऐसे रहे जिन्होंने नौकरियां बदली और 67 लाख लोग वे रहे जिन्हें पहली बार रोजगार मिला.पेश रिपोर्ट ने पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा लोगों को नौकरी मिलने से हालात सुधरने की ओर संकेत किया है.
कंपनियों ने कर्मचारियों पर कितना किया खर्च
एसबीआई (State Bank Of India) की रिपोर्ट के अनुसार 200 लिस्टेड कंपनियों का सर्वे किया गया. जिसमें पता चला है कि 100-250 करोड़ कारोबार वाली कंपनियों ने 22 फीसदी अपने कर्मचारियों पर खर्च किया. जबकि 250-500 करोड़ कारोबार वाली कंपनियों ने 19 फीसदी अपने कर्मचारियों पर खर्च किया.
लोगों ने बढ़ाई बचतें
पेश रिपोर्ट ने खुलासा किया कि इस साल लोगों ने बचत पर भी जोर दिया. कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बाद से लोगों ने बचत की राशि बढ़ाई है. आंकड़े बताते हैं कि साल 2021-22 में लोगों ने पिछले साल के मुकाबले 6.91 लाख करोड़ रुपये ज्यादा की बचत की.
HIGHLIGHTS
- कोरोना के बाद से लोगों ने बचत को बढ़ाया
- कुल 67 लाख लोगों को मिली पहली बार नौकरी