भारतीय स्टेट बैंक (State Bank-SBI) के 42 करोड़ ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, SBI ने सेविंग बैंक डिपॉजिट (Saving Bank Deposit) पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती कर दी है. बता दें कि मौजूदा समय में सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक जमा रखने वाले ग्राहकों को 3.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है, जो कि बैंक के नए फैसले के बाद अब घटकर 3.25 फीसदी हो गया है. वहीं दूसरी SBI ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (Fixed Deposit) और बल्क डिपॉजिट के ब्याज दरों (Interest Rate) में भी कटौती कर दी है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 11th Oct: सोने-चांदी में उठापटक की आशंका, जानकारों से जानें आज क्या बनाएं रणनीति
फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर ब्याज दरें घटाईं
SBI ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (Retail Term Deposit) और बल्क टर्म डिपॉजिट के ऊपर मिलने वाले ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है. SBI ने रिटेल टर्म डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ऊपर मिलने वाले ब्याज दर में 0.10 फीसदी और बल्क डिपॉजिट के ऊपर मिलने वाले ब्याज दर में 0.30 फीसदी की कटौती की है.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 11 Oct: घर से निकल रहे हैं तो चेक कर लें आज के ताजा रेट, यहां मिल रहा है सस्ता पेट्रोल-डीजल
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की नई दरें
- 7 से 45 दिन के लिए FD पर 4.50 फीसदी ब्याज
- 46 से 179 दिन के लिए FD पर 5.50 फीसदी ब्याज
- 180 दिन से 210 दिन के लिए FD पर 6.00 फीसदी ब्याज
- 1 से 2 साल के लिए FD पर 6.70 फीसदी ब्याज
- 3 साल से 5 साल के लिए FD पर 6.25 फीसदी ब्याज
- 5 से 10 साल के लिए FD पर 6.25 फीसदी ब्याज