अगर आप सोना और वाहनों के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसवीसी सहकारी बैंक (SVC Co-operative Bank) ने लोन उत्सव शुरू किया है. एसवीसी महा लोन उत्सव (SVC Maha Loan Utsav) के तहत व्हीकल लोन (Vehicle Loan), गोल्ड लोन (Gold Loan) और चिकित्सकों के लिए आकर्षक दरों पर लोन ऑफर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसवीसी सहकारी बैंक होम लोन (Home Loan) 6.45 फीसदी के ब्याज पर ऑफर कर रहा है.
यह भी पढ़ें: RBI ने ICICI Bank और PNB पर लगाया मोटा जुर्माना, ये है वजह
ये हैं ब्याज दरें
एसवीसी महा लोन उत्सव के तहत 11 राज्यों में बैंक की सभी 198 शाखाओं में 31 दिसंबर 2021 तक आकर्षक दरों पर कंज्यूमर लोन प्रोडक्ट ऑफर किया जा रहा है. बैंक का कहना है कि प्रस्तावित अवधि के दौरान होम लोन की ब्याज दर को संशोधित करके 6.45 फीसदी कर दिया है. वाहन के लिए लोन पर 7 फीसदी और Gold लोन पर 8.50 फीसदी की दर से सालाना ब्याज लिया जाएगा. डॉक्टर्स और संपत्ति के लिए लिए जाने वाले लोन पर 8.75 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
लोन लेने की इच्छा रखने वाले एसवीसी बैंक के ग्राहक एसवीसी केयर को 18003132120 पर कॉल कर सकते हैं या फिर किसी भी शाखा में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- 31 दिसंबर तक आकर्षक दरों पर ऑफर किया जा रहा है कंज्यूमर लोन प्रोडक्ट
- एसवीसी बैंक के ग्राहक एसवीसी केयर को 18003132120 पर कॉल कर सकते हैं