Savings Account Interest Rates 2020: बैंकों द्वारा ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. दरअसल, बचत खाता (Savings Account) बचत को प्रोत्साहित करने के लिए खोला जाता है. बचत खाते को आमतौर पर सामान्य लोगों का अकाउंट माना जाता है, जबकि चालू खाता (Current Account) कारोबारियों के लिए उपयुक्त रहता है.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे टिकट को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है नरेंद्र मोदी सरकार
बचत खाते से फायदा – Benefits of Saving Account
Saving Account पैसे को सुरक्षित रखने का बेहतरीन तरीका है. इस अकाउंट में पैसे की लिक्विडिटी (Liquidity) बनी रहती है. इस अकाउंट के जरिए आप जब चाहे अपने पैसो को Deposit या Withdraw कर सकते हैं. कुछ बैंक ग्राहकों को Savings Account में ज्यादा ब्याज दर (Interest Rates) दे रहे हैं. मौजूदा समय में देश में कुछ
Private Banks अपने Savings Account में अन्य बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आइये देख लेते हैं कि कौन से बैंक बचत खातें पर कितना ब्याज दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को मिली बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये लाभ
Savings Account Interest Rate Comparison
Bank Name | Interest Rate |
DBS Bank Digi Account | 4.00% - 7.00% |
Yes Bank Savings Value Account | 5.00% - 6.25% |
Kotak Bank Nova Savings Account | 4.50% - 6.00% |
SBI Basic Savings Bank Account | 3.25% - 3.50% |
HDFC Bank Regular Savings Account | 3.50% - 4.00% |
ICICI Bank Regular Savings Account | 3.50% - 4.00% |
Axis Bank Basic Savings Account | 3.50% - 4.00% |
Citibank Citi Banking Savings Account | 4.00% |
Bank of Baroda BOB Savings Account | 3.50% - 4.00% |
Standard Chartered | 4.00% |
PNB Saving Deposit(General) Account | 3.50% - 4.00% |
South Indian Bank Regular Savings | 4.00% |
IDBI Bank Super Savings Account | 4.00% |
Andhra Bank Abhaya SB Account | 4.00% |
Indian Bank Savings Bank Account | 3.50% - 4.00% |