Advertisment

आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक के खुद में विलय के बाद यूनियन बैंक पांचवां सबसे बड़ा सरकारी बैंक बना

यूनियन बैंक (Union Bank of India) ने बुधवार को बयान में कहा कि आज की तारीख से आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के सभी कर्मचारी, ग्राहक और शाखाएं यूनियन बैंक के परिवार का हिस्सा बन गये हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Union bank of india ubi

यूनियन बैंक आफ इंडिया (Union Bank of India-UBI)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

यूनियन बैंक आफ इंडिया (Union Bank of India-UBI) देश का सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक बन गया है. नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ आंध्रा बैंक (Andhra Bank) और कॉरपोरेशन बैंक (Corporation Bank) का विलय यूनियन बैंक में हो गया है. यूनियन बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि आज की तारीख से आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के सभी कर्मचारी, ग्राहक और शाखाएं यूनियन बैंक के परिवार का हिस्सा बन गये हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: एक लाख करोड़ रुपये से नीचे आया जीएसटी कलेक्शन

दक्षिण भारत में पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी

मुंबई मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि इस विलय के बाद उसे दक्षिण भारत में भी अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस विलय से अगले तीन साल के दौरान बैंक की लागत और राजस्व के रूप में कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी. यूनियन बैंक आफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकिरण राय जी ने कहा कि अब हम एक बैंक के तौर पर अपने ग्राहकों को शाखाओं, एटीएम और डिजिटल सेवाओं के साथ ही ऋण सुविधाओं का व्यापक नेटवर्क उपलब्ध करा पाएंगे.

यह भी पढ़ें: भारत में अब दुनिया का सबसे साफ सुथरा पेट्रोल, डीजल होगा उपलब्ध, जानें क्या है वजह

12 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक पहुंचेगा बैंक

उन्होंने कहा कि बैंक 9,500 शाखाओं और 13,500 एटीएम के जरिये 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को व्यापक उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराएगा. यह देश का चौथा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा. वहीं यह देश का सार्वजनिक क्षेत्र का पांचवां सबसे बड़ा बैंक होगा. बैंक ने कहा कि ग्राहकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके मद्देनजर खाता संख्या, आईएफएससी कोड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट-मोबाइल बैंकिंग पोर्टल तथा लॉग इन की व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी.

nirmala-sitharaman Union Bank of India UBI Bank Merger PSU Bank Merger
Advertisment
Advertisment