मोदी सरकार में देश की 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो गया है. इस सत्र में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा, साथ ही सरकार तीन तलाक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी. पीएम मोदी के साथ-साथ 17वीं के लोकसभा के अन्य सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली. इस लोकसभा सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और 'तीन-तलाक' समेत कुछ मुख्य विधेयक सरकार के प्रमुख एजेंडे में रहेंगे. कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मोदी और अन्य सांसदों को पद की शपथ दिलाई.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में एजेंडे पर चर्चा की थी. लोकसभा में कई नए चेहरे होने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि संसद सत्र उत्साह व नई सोच के साथ शुरू होना चाहिए. 26 जुलाई को समाप्ति से पहले सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी. पहले दो दिन प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार सांसदों को शपथ दिलाएंगे. 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर पांच जुलाई को बजट पेश किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau