आज यानी 1 फरवरी साल 2020-21 का आम बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया था. ऐसे में अब सबकी आज के आम बजट पर टिकी हुई हैं. लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. महंगाई से परेशान लोग इस बजट में सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं किसानों को भी काफी उम्मीदे हैं. बात करें पिछले साल के बजट की तो बजट 2019-20 में कृषि एंव किसान मंत्रालय को ऐतिहासिक आवंटन मिला था जिसमें मंत्रालय को 1,20,485 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. ये कृषि मंत्रालय को किया गया अब तक का सबसे बड़ा आवंटन था. ऐसे में इस साल सरकार अपने पिटारे में कृषि सेक्टर के लिए क्या लेकर आती है ये देखना दिलचस्प होगा.
Source : News Nation Bureau