वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 के आम बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी रेट में बदलाव किया गया है. निर्मला सीतारमण ने जीएसटी रेट 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दिया गया है.
मतलब अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने जाते हैं तो ये आपको सस्ती मिलेगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने की खातिर लिए गए लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त इनकम टैक्स छूट (एडिशनल इनकम टैक्स डिडक्शन) भी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:Union Budget 2019: ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है: पीएम मोदी
मोदी सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में ये कदम उठाया है.
इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा होगा. पेट्रोल-डीजल पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की. जिससे अब पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ जाएगा.