Advertisment

Budget 2019: तंबाकू-सिगरेट हुआ महंगा, सैनिटरी नैपकिन के घटेंगे दाम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019-20 पेश किया. बजट में कई चीजें सस्ती हुई है तो कई चीजें महंगी हुई हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Budget 2019: तंबाकू-सिगरेट हुआ महंगा, सैनिटरी नैपकिन के घटेंगे दाम

सिगरेट-तंबाकू महंगा

Advertisment

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019-20 पेश किया. बजट में कई चीजें सस्ती हुई है तो कई चीजें महंगी हुई हैं. सिगरेट और तंबाकू का खाने वालों के लिए अब ज्यादा जेब खाली करने पड़ेगी.तंबाकू उत्पादों पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. जिससे सिगरेट और तंबाकू के दाम में उछाल आएगा. वहीं, महिलाओं के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बजट कई तोहफे लेकर आईँ. 1 लाख मुद्रा लोन के अलावा और भी तरह से राहत दी गई है. सेनिटरी वेयर, सैनिटरी नैपकिन के दाम सस्ते हो जाएंगे.

साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्‍ट, बांस का फर्नीचर, पास्‍ता, धूपबत्‍ती, नमकीन, सूखा नारियल सस्ते हो जाएंगे. बिजली का घरेलू सामान जैसे पंखे, लैम्‍प, ब्रीफकेस, यात्री बैग के दाम भी गिरेंगे.

इसे भी पढ़ें:क्‍या आप जानते हैं कि मौजूदा टैक्स स्लैब क्‍या है, ये है पूरी Details

लेकिन इस बजट में महिलाओं के एक शौक को झटका लगा है. सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के लिए भी अतिरिक्‍त रुपये खर्च होंगे. वहीं एसी की ठंडी हवा खाने के लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. जबकि गाने सुनना और गाने रिकॉर्डर करने लिए भी अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे. यानी लाउडस्पीकर, वीडियो रिकॉर्डर के दाम बढ़ जाएंगे.

Cigarette budget cheaper costlier budget costlier Budget 2019-20 tobacco electric vehicles
Advertisment
Advertisment
Advertisment