बजट में 2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय यात्री को भेजने की परिकल्पना

सरकार ने संसद में पेश वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में 2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय यात्री को भेजने की परिकल्पना को शामिल किया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बजट में 2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय यात्री को भेजने की परिकल्पना

वित्त मंत्री पीयूष गोयल

Advertisment

सरकार ने संसद में पेश वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में 2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय यात्री को भेजने की परिकल्पना को शामिल किया है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट को लोकसभा में पेश करते हुए इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले दशक के लिए हमारे दृष्टिकोण के दस में से सातवें पहलु का उद्देश्‍य अनंत आकाश है.

उन्होंने कहा कि हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम गगनयान के साथ भारत उपग्रह प्रक्षेपण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है और 2022 तक अंतरिक्ष में भारतीय अंतरिक्ष यात्री को भेजने की हमारी योजना हमारे इस दृष्टिकोण को रेखांकित करती है. अंतरिम बजट में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिए 7483 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में इसका संशोधित अनुमान 6993 करोड़ रूपये था. इसी प्रकार अंतरिक्ष अनुप्रयोग के लिए अंतरिम बजट में 1885 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में इसका संशोधित अनुमान 1595 करोड़ रूपये था.

और पढ़ें:  कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, राहुल गांधी को पोस्टर में राम दिखाने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज 

इनसेट सेटेलाइट प्रणालियों के लिए अंतरिम बजट में 884 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में इसका संशोधित अनुमान 1330 करोड़ रूपये था. 

Source : PTI

space interim budget Aerospace budget 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment