Budget 2020 : सावधान, मोदी सरकार के छह में से चार दिन शेयर बाजार में नुकसान

केंद्र की मोदी सरकार का यह लगातार सातवां बजट आज पेश होने जा रहा है. इससे पहले छह बार मोदी सरकार बजट पेश कर चुकी है. यह बात और है कि इस दौरान वित्‍त मंत्री अलग अलग रहे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Budget 2020 : सावधान, मोदी सरकार के छह में से चार दिन शेयर बाजार में नुकसान

शेयर बाजार आज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्र की मोदी सरकार का यह लगातार सातवां बजट आज पेश होने जा रहा है. इससे पहले छह बार मोदी सरकार बजट पेश कर चुकी है. यह बात और है कि इस दौरान वित्‍त मंत्री अलग अलग रहे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे हैं. आज शनिवार है, इसके बाद भी शेयर बाजार खुला रहेगा. आप इस दिन ट्रेड कर सकते हैं, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अब तक मोदी सरकार के छह बजट के दिन शेयर बाजार का हाल कैसा रहा है. अगर आपको पिछले छह बार के आंकड़े नहीं पता हैं तो हम आपकी इसमें मदद करेंगे, यह बताने का मकसद केवल इतना है कि आज अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेड करें तो संभलकर करें, क्‍योंकि आज जब बजट पेश होगा, तब कई ऐसी ऐलान होते हैं, ऐसे में शेयर बाजार में भी तगड़ा उतार चढ़ाव होता है. ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.

शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है. सप्‍ताह में इन दो दिन ट्रेडिंग नहीं होती है, लेकिन आज शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा. आज सुबह सवा नौ बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक जैसे सप्‍ताह में पांच दिन ट्रेडिंग करते हैं, उसी तरह से कर सकते हैं. इससे पहले पांच साल पहले यानी साल 2015 में शेयर बाजार शनिवार को खुला था और पूरे दिन ट्रेडिंग हुई थी. उस दिन भी शनिवार था, लेकिन बाजार खुला था, अब जाकर वह मौका फिर आया है.
बाजार के सूत्रों ने बताया कि बाजार भागीदारों ने सरकार से अनुरोध किया था कि बजट में बाजार को आगे बढ़ाने वाली कई घोषणाएं संभव हैं. ऐसे में उस दिन शेयर बाजारों को खुला रखा जाए तो बेहतर होगा. आपको बता दें किपहले 2015 में 28 फरवरी को शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार खुले थे. उस समय अरुण जेटली ने बजट पेश किया था.
चलिए अब हम आपको बताते हैं पिछले छह साल बजट के दिन शेयर बाजार का रुख कैसा रहा है. छह में से चार बार अब तक ऐसा हो चुका है, जब बजट के दिन शेयर बाजार लाल निशान यानी माइनस में रहा था. पिछले साल की ही बात करें तो उस दिन पांच जुलाई केा बजट पेश किया गया था, उस दिन सेंसेक्‍स एक फीसदी और निफ्टी 1.14 फीसदी नुकसान में रहा था. उससे पहले साल साल 2018 में एक फरवरी को बजट पेश हुआ था, उस साल सेंसेक्‍स 0.16 फीसदी और निफ्टी 0.10 फीसदी नीचे बंद हुआ था. उससे पहले साल 2017 में एक फरवरी को बजट पेश हुआ था. उस दिन निफ्टी और सेंसेक्‍स हरे निशान में बंद हुए थे. उस साल सेंसेक्‍स 1.76 फीसदी ऊपर और निफ्टी 1.81 फीसदी ऊपर बंद हुआ था.
उससे भी पहले की बात करें तो साल 2016 में 29 फरवरी को बजट पेश हुआ था, उस साल बाजार में हल्‍की गिरावट देखी गई थी. तब सेंसेक्‍स 0.66 फीसद और 0.61 फीसदी नीचे बंद हुए थे, यानी बाजार में हल्‍की गिरावट देखी गई थी. साल 2015 में 28 फरवरी को बजट आया था और उस दिन सेंसेक्‍स 0.48 और निफ्टी 0.65 फीसद ऊपर बंद हुआ था, यानी उस दिन बाजार में अच्‍छा कारोबार हुआ था. साल 2014 में 10 जुलाई को बजट पेश हुआ था, वह मोदी सरकार का बजट था. उस पहले बजट में सेंसेक्‍ट 0.28 फीसद और 0.23 फीसद नीचे बंद हुआ था. अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आज बजट कैसा आता है और शेयर बाजार किस तरह की हरकत करता है, और शाम को जब बाजार बंद होगा तो शेयर बाजार इस दिशा में जाएगा.

Source : Pankaj Mishra

share market down share market update share market news in hindi Budget 2020 Budget Highlight General Budget 2020 Nirmla Sitharaman Modi Gov Market Share
Advertisment
Advertisment
Advertisment