केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Choubey) ने शनिवार को संसद में आम बजट (Budget 2020) पेश होने के बाद कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय का खास ध्यान रखा गया है. चौबे ने बजट को देश को मजबूत बनाने वाला और विश्व में भारत को आर्थिक रूप से महाशक्ति बनाने वाले करार दिया है. मोदी 2.0 सरकार के दूसरे बजट को पेश कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे लंबे बजट भाषण देने का इतिहास रच दिया है.
यह भी पढ़ेंः इनकम टैक्स के नए टैक्स स्लैब से खुश न हों, वित्त मंत्री ने दिया एक हाथ दिया दोनों हाथ लिया
हर वर्ग हर क्षेत्र का ख्याल
चौबे ने कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. मौजूदा समय में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. इस बजट में हर वर्ग, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' ध्येय वाक्य पर आधारित है. इससे विकास को और अधिक गति मिलेगी. बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं, मध्यमवर्ग, उद्योग जगत, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जगत सहित सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. आय पर लगने वाले कर में भारी कटौती की गई है.'
यह भी पढ़ेंः 20 POINTS में समझें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की झोली से आपको क्या मिला
किसानों पर खास ध्यान
उन्होंने कहा, 'डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर फोकस किया गया है. किसानों की आमदनी दोगुना करने पर ध्यान दिया गया है. मेडिकल डिवाइसेस पर लगने वाले टैक्स का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने में किया जाएगा. 2025 तक टीबी खत्म करने का लक्ष्य है. इसके अलावा जन औषधि केंद्रों को 2024 तक हर जिले में शुरू किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- बजट में स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय का खास ध्यान रखा गया है.
- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ध्येय वाक्य पर आधारित.
- भारत को आर्थिक महाशक्ति बतौर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा.