Budget 2020: इस वित्त मंत्री के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

Budget 2020: मोदी सरकार वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश करेगी. भारत की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2020: इस वित्त मंत्री के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

Union Budget 2020-21( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Budget 2020: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश करेगी. भारत की पहली महिला पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. वित्त मंत्री पीयूष गोयल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश कर चुके हैं. सीतारमण भले ही अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही हैं लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि देश में सबसे ज्यादा बार किस वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है. आइये इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: आसान भाषा में समझें कैसे बनता है देश का आम बजट

मोरारजी देसाई के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड
भारत के इतिहास में वित्त मंत्री रहे मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के नाम सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 10 बार बजट किया था, जिसमें 8 आम बजट और 2 अंतरिम बजट थे. वित्त मंत्री रहते हुए 1959-60 से 1963-64 के दौरान 5 बजट पेश किया था. उन्होंने 1962-63 और 1967-68 के लिए 2 बार अंतरिम बजट पेश किया था. मोरारजी देसाई ने अपने दूसरे कार्यकाल 1967-68 से 1969-70 के दौरान तीन बजट पेश किए थे.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: भारत में पहली बार किसने पेश किया था बजट, जानिए पूरा इतिहास

9 बार बजट पेश कर चुके हैं पी चिदंबरम
मोरारजी देसाई के बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया है. चिदंबरम ने कुल 9 बार बजट पेश किया है. इसके अलावा पी चिंदबरम अलग-अलग प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 4 बार वित्त मंत्री रह चुके हैं.

प्रणब मुखर्जी और यशवंत सिन्हा ने 7 बार पेश किया है बजट
पी चिंदबरम के बाद प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee), यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha), वाई बी चव्हाण (Yashwantrao Balwantrao Chavan) और सीडी देशमुख (C. D. Deshmukh) ने बराबर 7 बार बजट पेश किया था.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: विनिवेश को लेकर एक्शन में मोदी सरकार, होने जा रही है बड़ी बैठक

मनमोहन सिंह ने 6 बार पेश किया बजट
यूपीए (UPA) सरकार में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) 6 बार बजट पेश कर चुके हैं. 1991-96 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में पहली बार मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) वित्त मंत्री रहे थे. इस अवधि में मनमोहन सिंह ने देश में बड़े आर्थिक बदलाव किए और अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत को संभालने में जबर्दस्त भूमिका निभाई.

टीटी कृष्नामचारी (T. T. Krishnamachari) ने भी वित्त मंत्री रहते हुए 6 बार देश का बजट पेश किया था. यहां याद दिला दें कि कृष्नामचारी वहीं वित्त मंत्री हैं जिनके ऊपर 1957 में आज़ाद भारत के पहले सबसे बड़े आर्थिक घोटाले 'मुंद्रा घोटाले' के आरोप लगे थे. इसके अलावा इस घोटाले के आरोप के दबाव की वजह से उन्हें नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा तक देना पड़ गया था. बता दें कि वह पहली बार प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की सरकार में वित्त मंत्री चुने गए थे. 1963 में दोबारा प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की सरकार में एक बार फिर टीटी कृष्नामचारी वित्तमंत्री नियुक्त किए गए थे.

अरुण जेटली ने 5 बार पेश किया था बजट
2014-18 के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कुल 5 बार आम बजट पेश किया था.

यह भी पढ़ें: घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, बजट में कई नियम होंगे आसान, मिलेगी टैक्स छूट

आर वेंकटरमण और एच एम पटेल 3 बार पेश कर चुके हैं बजट
आर वेंकटरमण (Ramaswamy Venkataraman) ने 3 बार बजट पेश किया था. वर्ष 1980-82 के दौरान इंदिरा गांधी सरकार में आर वेंकटरमण वित्त मंत्री थे. वहीं एच एम पटेल (H M Patel) भी 3 बार बजट पेश कर चुके हैं. मोरारजी देसाई सरकार में 1977-79 तक एच एम पटेल वित्त मंत्री रहे थे.

इन वित्तमंत्रियों ने 2 बार पेश किया था बजट
जसवंत सिंह (Jaswant Singh), वीपी सिंह (V P Singh), सी सुब्रहमण्यम (Chidambaram Subramaniam), जॉन मथाई (John Matthai), आर के शंकमुखम चेट्टी (Ramasamy Chetty Kandasamy Shanmukham Chetty) दो-दो बार बजट पेश कर चुके थे.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: आप अपने मन के मुताबिक बजट चाहते हैं तो PM नरेंद्र मोदी को भेजिए अपनी राय

जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी 1 बार पेश कर चुके हैं बजट
जवाहर लाल नेहरु (Jawaharlal Nehru), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi), राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), एन डी तिवारी (N D Tiwari), मधु दंडवते (Madhu Dandavate), एस बी चव्हाण (Shankarrao Bhavrao Chavan ), सचिंद्र चौधरी (Sachindra Chaudhuri) वित्त मंत्री के तौर पर एक-एक बार बजट पेश कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

nirmala-sitharaman Budget 2020 Morarji Desai Union Budget 2020-21 Budget History
Advertisment
Advertisment
Advertisment