Budget 2020: कंपनियों के ऊपर लगने वाले डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (Dividend Distribution Tax) को पूरी तरह से हटाया

Budget 2020: वित्त मंत्रियों की घोषणा के बाद अब कंपनियों को डिविडेंड के ऊपर टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि डिविडेंट लेने वालों को टैक्स देना होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2020: कंपनियों के ऊपर लगने वाले डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (Dividend Distribution Tax) को पूरी तरह से हटाया

बजट (Union Budget 2020-21)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Budget 2020: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट (Union Budget 2020-21) में डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (Dividend Distribution Tax-DDT) को खत्म करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद सरकार ने कंपनियों से वसूले जाने वाले डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स को वापस लेने का फैसला किया है. मतलब यह कि अब कंपनियों को डिविडेंड के ऊपर टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि डिविडेंट लेने वालों को टैक्स देना होगा. वित्त मंत्री के मुताबिक इस टैक्स के पूरी तरह से खत्म होने के बाद सरकारी खजाने के ऊपर 25 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा.

यह भी पढ़ें: अब आधार कार्ड से तुरंत मिलेगा PAN नंबर, सरकार ने बजट में की घोषणा

इंडस्ट्री काफी समय से कर रही थी मांग
बता दें कि मौजूदा समय में डिविडेंट इनकम (Dividend Income) से होने वाली आय के ऊपर आंशिक रूप से कॉर्पोरेट टैक्स, डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स और इनकम टैक्स लगता है. इंडस्ट्री काफी समय से इन टैक्स के लिए राहत की मांग कर रही थी. सरकार द्वारा डीडीटी को खत्म किए जाने के फैसले से भारत में कंपनियों को अपना विस्तार करने में काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Budget 2020 : वित्‍त मंत्री के भाषण से बाजार में निराशा, निफ्टी और सेंसेक्‍स धड़ाम

डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटने से कई कंपनियों को होगा फायदा
डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (DDT) कंपनियां हटने की वजह से मल्टी नेशनल कंपनियां और अन्य कई बड़ी निजी कंपनियों को फायदा होने की संभावना है. बता दें कि अभी तक कंपनियों को अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने से पहले 15 फीसदी का डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स देना पड़ता है, लेकिन अब इसमें कंपनियों को राहत मिल गई है. 10 लाख रुपये तक के डिविडेंड पर निवेशकों को टैक्स से छूट मिलता है. यानी निवेशक को इस पर टैक्स नहीं देना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगार युवाओं को दिया ये बड़ा Gift

अब तक क्या थे नियम
मौजूदा नियम के तहत निवेशकों को मिलने वाला डिविडेंड टैक्स से मुक्त होता है. हालांकि निवेशकों को डेट फंड के लिए 25 फीसदी की दर डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (29.12 फीसदी सरचार्ज और सेस) अदा करना पड़ता है. वहीं इक्विटी फंड के लिए DDT 10 फीसदी (11.64 फीसदी सरचार्ज और सेस) है.

FM Nirmala Sithraman Budget 2020 Dividend Distribution Tax Union Budget 2020-21 DDT
Advertisment
Advertisment
Advertisment