1 फरवरी 2020 को पेश होने वाले बजट में खेती किसानी, उद्योग, कॉर्पोरेट्स के साथ ही सैलरीड क्लास को भी काफी उम्मीदे हैं. वहीं किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर भी काफी चर्चा होती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वित्तीय वर्ष 2008 से 2019 के बीच यानी पिछले 12 सालों में किसानों का कितना कर्ज माफ किया गया. अगर हम साल 2008 से साल 2019 की बात करें तो कुल 4.7 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया गया है. ये कुल इंडस्ट्री लेवल NPA का 82 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: इस बार बजट में रेलवे को मिल सकते हैं कई तोहफे, जानें कितना हो सकता है रेल बजट
वहीं बात करें देश के 10 बड़े राज्यों की तो यहां वित्तीय वर्ष 2015 के बाद किसानों का कुल 3 लाख करोड़ रुपए माफ किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में बढ़ सकता है सेक्शन 80C के तहत मिलने वाला छूट का दायरा
इन राज्यों में इतनी बार हुआ कर्ज माफ
सबसे पहले बात करें महाराष्ट्र की तो यहां तीन सालों में 2 बार कर्ज माफ किया गया है. कर्नाटक में भी तीन सालों में 2 बार कर्ज माफ किया गया है. इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कर्ज माफ किया जा चुका है. तेलंगाना में 17 हजार करोड़, आंध्र प्रदेश में 24 हजार करोड़ और तमिलनाडु में इन 12 सालों में 5 हजार 280 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा चुका है. इसके अलावा इनमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी शामिल है जिनमें क्रमश: 10 हजार करोड़, 36,360 करोड़, 36,500 करोड़, 18 हजार करोड़, 6100 करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है.