Advertisment

Budget 2020: इन कंपनियों को बजट में मिल सकती है बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आगामी बजट में NBFC के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) या विशेष इकाई (Special Entity) का ऐलान किया जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2020: इन कंपनियों को बजट में मिल सकती है बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

बजट (Union Budget 2020-21)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Budget 2020: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट (Union Budget 2020-21) में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आगामी बजट में NBFC के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (Special Purpose Vehicle-SPV) या विशेष इकाई (Special Entity) का ऐलान किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में इन उपायों को करके मंदी से लड़ी जा सकती है लड़ाई

NBFC को फंडिंग करने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार (Modi Government) ने इस विशेष इकाई के जरिए नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को फंडिंग करने की योजना बनाई है. सरकार नई विशेष इकाई का गठन स्पेशल पर्पज व्हीकल के तौर पर कर सकती है. सरकार की योजना नई विशेष इकाई में अपनी बची हुई (Specified Undertaking of Unit Trust of India- SUUTI) हिस्सेदारी को डालने की है. बता दें कि मौजूदा समय में SUUTI की बाजार पूंजीकरण करीब 33 हजार करोड़ रुपये है. इस वैल्यू का करीब 3 गुना तक बाजार से उधार लिया जा सकेगा, जो कि 1 लाख करोड़ रुपये के आस-पास बनेगा.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: नौकरीपेशा करदाताओं को बजट में मिल सकती है ये बड़ी खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि सरकार ने इस SPV के जरिए नगदी की समस्या का सामना कर रहे NBFC की मदद करने की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SPV के जरिए जिन NBFC की मदद की जाएगी उसका तरीका क्या होगा यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank-RBI) निर्धारित करेगा. इसके अलावा RBI ही यह भी तय करेगा कि किन NBFC की मदद की जानी है. मदद किए जाने वाले NBFC में जो पैसा निवेश किया जाएगा वो उनकी बुक वैल्यू का 20 फीसदी तक हो सकता है. मोदी सरकार के इस कदम के बाद से NBFC की समस्याएं काफी हद तक कम होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Expectation And Reaction Budget 2020 Union Budget 2020-21 NBFCs Budget 2020 Expectations
Advertisment
Advertisment
Advertisment