Budget 2021: 3 साल में बनाए जाएंगे 7 टेक्सटाइल पार्क, बजट में ऐलान

Budget 2021: बजट 2021 में लॉकडाउन के कारण सुस्त पड़ी इंडस्ट्री को इस बजट में 'बूस्टर वैक्सीन' का इंतजार खत्म हो गया है. पिछले बजट में इंडस्ट्री के लिए 27,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया था.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Industry Budget

Budget 2021 Live: कोरोना से रुकी इंडस्ट्री को क्या आज लगेगी 'वैक्सीन'( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

AAM Budget 2021: Union Budget 2021-22 से इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने इंडस्ट्री की रफ्तार को सुस्त कर दिया है. इंडस्ट्री केंद्र की Narendra Modi सरकार से काफी उम्मीदें लगाए हुए है. माना जा रहा है कि इस बजट में  Finance Minister Nirmala Sitharaman इंडस्ट्री के लिए आर्थिक पैकेज के साथ कुछ नई स्कीम भी ला सकती है. पिछले बजट में उन्होंने 27,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था. 

  • Feb 01, 2021 12:17 IST

    शिपिंग कंपनियों को सब्सिडी देंगे ।PPP मॉडल के तहत 7 पोर्ट का निजीकरण होगा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण



  • Feb 01, 2021 11:59 IST

    अगले साल कई पीएसयू कंपनियों का विनिवेश होगा. इसके लिए कानून बनाये जाएंगे.



  • Feb 01, 2021 11:57 IST

    सेबी को और मजबूत किया जाएगा



  • Feb 01, 2021 11:56 IST

    साल 2021-22 में एलआईसी (LIC) का आईपीओ आएगा.



  • Feb 01, 2021 11:55 IST

    भारत पेट्रोलियम एंड कैमिकल्स लिमिटेड (बीपीसीएल) का विनिवेश अगले साल होगा. 



  • Feb 01, 2021 11:50 IST

    गिफ्ट सिटी में फाइनेंशियल हब बनाया जाएगा.



  • Feb 01, 2021 11:39 IST

    प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव स्कीम- 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस जरूरी है. ग्लोबल सप्लाई चेन में शामिल करना हमारा लक्ष्य है जिससे ग्लोबल चैंपियन बन सकें.  सरकार ने इसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए का ऐलान किया था.



  • Feb 01, 2021 11:29 IST

    मेगा टेक्सटाइल इन्वेस्टमेंट पार्क को पीएलआई स्कीम के तहत लॉन्च किया जाएगा. 3 साल में 7 टेक्सटाइल पार्क बनेंगे. 



  • Feb 01, 2021 08:21 IST

    बजट 2020 में निवेश के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लियरेंस के लिए 'निवेश क्लियरेंस सेल' बनाने की घोषणा की थी. 



  • Feb 01, 2021 08:21 IST

    पिछले साल के बजट 2020 में स्किल इंडिया के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.



  • Feb 01, 2021 08:20 IST

    2020 के बजट में इंफ्रापाइपलाइन के जरिए 6500 प्रोजेक्ट करने का ऐलान किया गया था. नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की घोषणा जल्द करने के साथ ई-लॉजिस्टिक मार्केट प्लेस के लिए सिंगल विंडो बनाने के लिए भी घोषणा की गई थी. 



nirmala-sitharaman budget-2021 बजट-2021-22 union-budget-2021 निर्मला-सीतारमण industry इंडस्ट्री aam-budget-2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment