Budget 2021 Updates:किसानों के लिए खुला पिटारा, डेढ़गुना MSP, 43 लाख को फायदाः वित्तमंत्री

एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज बजट पेश होने वाला है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नाराज किसानों को मनाने के लिए निर्मला सीतारमण उन्हें कई सौगात दे सकती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Agriculture Budget 2021

Budget 2021( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Budget 2021 Live Updates: एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज बजट पेश होने वाला है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नाराज किसानों को मनाने के लिए निर्मला सीतारमण उन्हें कई सौगात दे सकती हैं. वित्त मंत्री के पिटारे से कृषि क्षेत्र में कई लुभावने योजनाएं और घोषणाएं सामने आ सकती है. पिछले साल एक फरवरी 2020 को वित्त मंत्री ने कहा था कि कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और सम्बद्ध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं बता दें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 को पेश करने जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Modi Government union-budget आईपीएल-2021 किसान budget-2021 बजट-2021-22 farmers niramala-sitharaman मोदी सरकार निर्मला सीतारमण Agriculture Budget एग्रीकल्चर सेक्टर
Advertisment
Advertisment
Advertisment