1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2021 (Budget 2021) पेश किया इस बजट में उन्होंने किसान, आम आदमी, रक्षा सेक्टर और ऑटो सेक्टर में कई ऐलान किए इस दौरान उन्होंने रक्षा बजट के बारे में भी बड़ा ऐलान किया. वित्तमंत्री ने रक्षा बजट इस बार बढ़ाकर 4.78 करोड़ तक कर दिया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बजट 2021-22 के लिए रक्षा बजट को बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ किए जाने के बाद पीएम मोदी और वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण को धन्यवाद दिया है. आपको बता दें कि साल 2020 में पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. भारत-चीन बॉर्डर पर चीन द्वारा जमीन हथियाने की खबर भी लगातार सामने आती रही है. ऐसे में आज के बजट में इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए डिफेंस सेक्टर को कई सौगात मिल सकती है.
Source : News Nation Bureau