Budget 2022: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट आज यानी 1 फरवरी 2022 को पेश कर दिया है. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) को पेश किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट (Budget 2022-23) पेश किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, टैक्स, उद्योग और आम जनजीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं.
पिछले बजट की खास बातें
- वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में शिक्षा मंत्रालय को 93,224.31 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं जो चालू वित्त वर्ष के संशेधित अनुमानों से 8,100 करोड़ रुपये अधिक है.
- बजट 2021 में गैर सरकारी संगठनों/निजी स्कूलों/राज्यों के साथ भागीदारी में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने की घोषणा की गई थी
- बजट 2021 में गहरा सागर मिशन शुरू करने के साथ ही नेशनल एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का ऐलान हुआ था
- नई शिक्षा नीति (NEP) की जरूरतों के अनुसार पिछले बजट में देशभर में 15 हजार स्कूलों को सुदृढ़ करने की घोषणा की गई थी
- वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में राष्ट्रीय शोध प्रतिष्ठान की स्थापना किए जाने का ऐलान किया गया था और इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की गई थी
- बजट 2021 में राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन के साथ आदिवासी क्षेत्रों में 750 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना का ऐलान किया गया था
Source : Business Desk