Advertisment

Budget 2023: इस वित्त मंत्री के नाम देश का सबसे छोटा बजट भाषण, महज इतना लगा समय

Budget 2023, Shortest Budget speech in India : देश के संसदीय इतिहास का सबसे छोटा बजट भाषण साल 1977 में दिया गया था. देश में इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी की सरकार जा चुकी थी. प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व में भारत देश आजादी की नई सुबह...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman ( Photo Credit : File)

Advertisment

Budget 2023, Shortest Budget speech in India: अगले माह की पहली तारीख को भारत सरकार का बजट संसद में पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन मं बजट को रखेंगी और फिर बजट की मुख्य बातों को अपने भाषण में सम्मिलित करेंगी. संसद में दिये जाने वाले इस भाषण पर देश ही नहीं, दुनिया भर के विशेषज्ञों की नजर भी रहती है. चूंकि अब भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था है, ऐसे में भारत दुनिया के हर पहलू को प्रभावित करता है. ऐसे में निर्मला सीतारमण इस बजट भाषण में क्या कुछ कहती हैं, ये बहुत जरूरी होगा. वैसे, क्या आप जानते हैं कि देश की संसद में सबसे ज्यादा देर तक बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है? ये रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के ही नाम पर है. साल 2020 का बजट पेश करते हुए उन्होंने 2.2 घंटे लंबा भाषण दिया था, जो इतिहास में दर्ज हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे छोटा बजट भाषण किस वित्त मंत्री ने दिया था?

साल 1977 में वित्त मंत्री ने दिया था सबसे छोटा बजट भाषण

देश के संसदीय इतिहास का सबसे छोटा बजट भाषण साल 1977 में दिया गया था. देश में इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी की सरकार जा चुकी थी. प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व में भारत देश आजादी की नई सुबह में सांस ले रहा था. ये आजादी लोकतांत्रिक थी. वित्त मंत्री थे हीरूभाई मुलजीभाई पटेल. वो साबरकांठा से सांसद बने थे और मोरारजी देसाई की कैबिनेट में वित्त मंत्री थे. उन्होंने महज 800 शब्दों का बजट भाषण दिया था. हीरूभाई मुलजीभाई पटेल ने वित्त मंत्री रहते हुए विदेशी कंपनियों के भारत में 50 फीसदी से ज्यादा मालिकाना हक पर रोक लगा दिया था. जिसके बाद कोका-कोला कंपनी को भारत से बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें : Budget 2023: 35 चीजों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाएगी सरकार! अभी खरीद लें...

आजाद भारत में इतनी बार पेश हो चुका है बजट

भारत देश साल 1947 में आजाद हुआ. तब से लेकर अब तक 73 बार संसद में पूर्ण बजट पेश किया जा चुका है. देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं. लेकिन सिर्फ 73 बार पूर्ण बजट ही क्यों पेश किया गया? क्योंकि बीच में कभी इलेक्शन थे, तो कभी देश में इमरजेंसी लगी थी. हालांकि 73 पूर्ण बजट के अलावा संसद में 14 बार अंतरिम बजट भी पेश किया जा चुका है. तो 4 बार देश में स्पेशल बजट या इसे मिनी बजट भी कह सकते हैं, पेश हो चुका है. ये 74वां मौका होगा, जब संसद में देश का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • 1 फरवरी को पेश होगा भारत का बजट
  • सबसे लंबा बजट भाषण निर्मला सीतारमण के नाम
  • साल 1977 में दिया गया था सबसे छोटा बजट भाषण
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 निर्मला सीतारमण Budget 2023 Union Budget 2023 india budget 2023 भारत का बजट shortest Budget speech in India shortest Budget speech बजट भाषण
Advertisment
Advertisment