Budget 2023 : नए साल में इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (Budget 2023) के मामले में युवाओं के लिए कई खास ऐलान किए हैं, जिससे युवाओं को भविष्य में बेहद लाभ होगा. उन्होंने कहा कि गतिशक्ति योजना के तहत युवाओं को करीब 60 लाख से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया होंगे और इसका सीधा फायदा देश को युवाओं को मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सभी तबके के छात्रों और युवाओं के लिए नेशनल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. जिसमें सभी भाषाओं की महत्वपूर्ण किताबें रखी जाएंगी, जिससे बच्चों और युवाओं को अपने पसंद की पढ़ने और समझने में आसानी हो और वह अपने सुविधानुसार किसी भी भाषा में पढ़ाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Budget 2023 : इस बजट में महिलाओं को मिली खास जगह, 2 लाख तक निवेश की छूट
शिक्षा के क्षेत्र में हुए हैं ये खास ऐलान
1. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी तक सभी की पहुंच को सक्षम बनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वह देश के उज्जवल भविष्य को सुधार सकें.
2. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी युवाओं और बच्चों को इस लाइब्रेरी के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें इसका लाभ भी बताया जाए.
3. अगले तीन सालों में केन्द्र 3.5 लाख आदिवासी छात्रों की शिक्षा के लिए 740 विद्यालय और कुल 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा.
4. सभी सिविल सेवकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
5. साथ ही 2014 से लेकर अभी तक स्थापित की गई मेडिकल कॉलेज के साथ अलग संस्थानों के रुप में 157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
6. शिक्षकों के लिए अगले साल तक आधुनिक टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर भी खोले जाएंगे.
7. इस साल 2023-24 में सरकार आदिवासियों के लिए भी स्कूल खोलेगी.
युवाओं के लिए ये खास घोषणा
1. युवाओं के लिए DBT(Direct Benefit Transfer Scheme 2023) की शुरुआत की जाएगी.
2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत भी अगले 3 सालों में की जाएगी. जिसमें इंडस्ट्री फोकस्ड कोर्सेस लांच होंगे, साथ ही इसमें रोबोटिक्स, कोडिंग भी शामिल होंगी.
3. नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की भी शुरुआत की जाएगी.
4. वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा किया है कि युवाओं को अंतराष्ट्रीय अवसरों के लिए उन्हें कुशल बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों में 30 (Skill India International Centre) भी स्थापित किए जाएंगे.
5.इस बात की भी घोषणा की गई है कि तीन सालों में 47 लाख युवाओं को मदद प्रदान करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा.
6.इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं का उपयोग कर ऐप विकसित करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. अवसरों की नई श्रृंखला, व्यापार मॉडल और रोजगार क्षमता का एहसास करने के लिए, प्रयोगशालाएं स्मार्ट क्लासरूम, प्रेसिजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर जैसे ऐप्स को कवर करेंगी.